चीन यात्रा के बाद बदले राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर, भारत को दिखाई आंखें ! बोले-"मालदीव को धमकाने का लाइसेंस किसी को नहीं मिला"

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jan, 2024 12:03 PM

small but no license to bully us says mohamed muizzu

चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू  के भारत को लेकर सुर बदले नजर आ रहे हैं।  शनिवार को...

बीजिंगः चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू  के भारत को लेकर सुर बदले नजर आ रहे हैं।  शनिवार को भारत को आंखें दिखाने वाली  एक कड़ी टिप्पणी करते हुए  राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि उनका देश छोटा हो सकता है, लेकिन ‘‘इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।'' मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है।

PunjabKesari

चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हम छोटे (देश) हो सकते हैं लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।'' चीन की यात्रा से लौटने पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हमारे पास इस महासागर में छोटे द्वीप हैं, लेकिन हमारे पास 9,00,000 वर्ग किलोमीटर का एक विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है। मालदीव इस महासागर का सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले देशों में से एक है।'' नवंबर में पदभार संभालने का बाद मुइज्जू की यह पहली चीन यात्रा है। भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, ‘‘यह महासागर किसी विशिष्ट देश का नहीं है। यह (हिन्द) महासागर इस क्षेत्र में स्थित सभी देशों का है।''

PunjabKesari

‘सन' बेवसाइट की रिपोर्ट में मुइज्जू के हवाले से कहा गया, ‘‘हम किसी के पिछलग्गू में नहीं हैं। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं।'' अपनी चीन यात्रा के दौरान मुइज्जू ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों देशों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। शीर्ष चीनी नेताओं के साथ मुइज्जू की वार्ता के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष अपने-अपने मूल हितों की रक्षा में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं।''

PunjabKesari

बयान में बिना किसी देश का जिक्र किए कहा गया, ‘‘चीन अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखने में मालदीव का दृढ़ता से समर्थन करता है और मालदीव के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करता है।'' माले में मुइज्जू संवाददाताओं से कहा कि चीन ने मालदीव के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मंजूर की है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!