अब उम्र बढ़ना होगा धीमा, कैंसर से लड़ने में भी कारगर साबित होंगे ये 3 प्रोटीन!

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 06:40 PM

solution to cancer and aging has been found scientists discovered 3 proteins

कैंसर और उम्र बढ़ने से जुड़ी बीमारियों के इलाज में वैज्ञानिकों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। ऑस्ट्रेलिया के चिल्ड्रन्स मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CMRI) के वैज्ञानिकों ने एक अहम खोज में ऐसे तीन प्रोटीन की पहचान की है जो शरीर की कोशिकाओं को लंबे समय तक...

नेशनल डेस्क: कैंसर और उम्र बढ़ने से जुड़ी बीमारियों के इलाज में वैज्ञानिकों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। ऑस्ट्रेलिया के चिल्ड्रन्स मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CMRI) के वैज्ञानिकों ने एक अहम खोज में ऐसे तीन प्रोटीन की पहचान की है जो शरीर की कोशिकाओं को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने और कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये प्रोटीन टेलोमेरेज नामक एक एंजाइम को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टेलोमेरेज DNA की सुरक्षा करता है और कोशिकाओं के विभाजन के दौरान उनकी उम्र को संतुलित करता है।

शोध की मुख्य बातें:-

- वैज्ञानिकों ने NONO, SFPQ और PSPC1 नाम के प्रोटीन की पहचान की।

- ये प्रोटीन टेलोमेरेज को सही जगह यानी क्रोमोसोम्स (गुणसूत्रों) के सिरों तक पहुंचाते हैं।

- इन प्रोटीनों को रोकने से कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रुक सकती है।

नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित इस शोध में बताया गया है कि अगर इन प्रोटीनों को लक्षित किया जाए तो यह स्वस्थ उम्र बढ़ने (Healthy Aging) को बढ़ावा दे सकता है और साथ ही कैंसर के इलाज में भी मददगार साबित हो सकता है।

डॉ. हिल्डा पिकेट, जो इस अध्ययन की प्रमुख वैज्ञानिक हैं। उन्होंने कहा कि "इन प्रोटीनों की खोज से यह समझना आसान हुआ है कि टेलोमेरेज को शरीर में कैसे निर्देशित किया जाता है। इससे हम कैंसर, एजिंग और जेनेटिक डिसऑर्डर जैसी बीमारियों के लिए नए इलाज विकसित कर सकते हैं।"

टेलोमेरेज का कार्य गुणसूत्रों के सिरों (टेलोमेयर्स) को स्थिर बनाए रखना है, ताकि कोशिकाएं स्वस्थ बनी रहें। इस नई खोज से न सिर्फ कैंसर पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि टेलोमियर डिस्फंक्शन से जुड़ी बीमारियों पर भी काबू पाने की उम्मीद जगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!