'कुछ बड़े लोग बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं'- राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले पीएम मोदी

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 04:45 PM

some people are practicing to drown themselves in the bihar elections said pm

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली के दौरान विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके हालिया तालाब में डुबकी लगाने वाले वीडियो को लेकर...

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली के दौरान विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके हालिया तालाब में डुबकी लगाने वाले वीडियो को लेकर तंज कसा। पीएम ने कहा “कुछ 'बड़े-बड़े लोग' अब बिहार में मछली देखने और पानी में डुबकी लगाने आ रहे हैं। मैं तो यही कहूंगा कि वे बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से मिले थे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और अन्य मछुआरों के साथ कमर तक कीचड़ भरे पानी में उतरकर जाल डाला था।

PunjabKesari

RJD और विपक्ष पर भी कड़ा वार

पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसने के साथ ही RJD के नेतृत्व वाले विपक्ष पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विपक्ष की सरकार बनी, तो वह लोगों को ‘कट्टा’ (देशी पिस्तौल) दिखाकर डराएगी और ‘हाथ ऊपर करवाएंगे’। पीएम मोदी ने कहा कि वह सुनकर कांप जाते हैं कि आरजेडी अपनी रैलियों में बच्चों से यह कहलवा रही है कि वे बड़े होकर ‘रंगदार’ (गुंडा/प्रभावशाली) बनना चाहते हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा, "जहां भी जाता हूं, एक ही बात सुनने को मिलती है - हमें ‘कट्टा सरकार’ नहीं, ‘राजग सरकार’ चाहिए। जनता अब ऐसी व्यवस्था नहीं चाहती जो सिर पर ‘कट्टा’ रखकर कहे - ‘हैंड्स अप’। लोगों को ‘हैंड्स अप’ नहीं, बल्कि ‘स्टार्ट-अप’ चाहिए, जिसे राजग (NDA) आगे बढ़ा रहा है।" पीएम मोदी ने दावा किया कि एनडीए सरकार ‘कट्टा’ नहीं, बल्कि स्कूल बैग, कंप्यूटर, क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक को बढ़ावा देती है।

चुनाव का दूसरा चरण और मतदान प्रतिशत

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी रैलियों में जनता का स्पष्ट संदेश है कि उन्हें NDA सरकार चाहिए। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है। पहले चरण में 64.69% मतदान हुआ था, जिसे विपक्ष बदलाव के संकेत के रूप में देख रहा है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी मतदान बढ़ने को जनता की बदलाव की इच्छा का संकेत बताया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!