किसके हाथ में होगी कर्नाटक की कमान? सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार... राहुल गांधी करेंगे बड़ा फैसला

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 06:25 PM

who will be in charge of karnataka final decision on cm by rahul gandhi

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान जारी है, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर तनाव बढ़ गया है। पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला राहुल गांधी ही लेंगे। वर्तमान...

नेशनल डेस्क : कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन को लेकर कांग्रेस पार्टी में जारी सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच जारी जुबानी जंग ने पार्टी के हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में किस नेता को मुख्यमंत्री बनाना है, इस सवाल का जवाब फिलहाल अनसुलझा है, लेकिन अब अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ में है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को साफ संकेत दे दिए हैं कि मुख्यमंत्री पद पर बदलाव या कोई निर्णय केवल हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी इस समय विदेश में हैं और उनके लौटने के बाद ही नेतृत्व परिवर्तन पर अंतिम चर्चा होगी। इसके बाद राहुल गांधी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बदलाव होगा या सिद्धारमैया ही बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें - हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में क्यों नहीं बुलाया गया? सामने आई ये चौंकाने वाली बड़ी वजह

राज्य की वर्तमान राजनीति को देखें तो सिद्धारमैया सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वे अहमदा समुदाय से आते हैं और उनके पास 137 में से 100 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, जिससे उनका रुख बहुत मजबूत है। वहीं, डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है और उनका आंतरिक समर्थन अस्थिर माना जा रहा है। अंततः, कर्नाटक में कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी, यह फैसला हाईकमान ही करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!