Edited By Mehak,Updated: 28 Nov, 2025 06:25 PM

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान जारी है, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर तनाव बढ़ गया है। पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला राहुल गांधी ही लेंगे। वर्तमान...
नेशनल डेस्क : कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन को लेकर कांग्रेस पार्टी में जारी सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच जारी जुबानी जंग ने पार्टी के हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में किस नेता को मुख्यमंत्री बनाना है, इस सवाल का जवाब फिलहाल अनसुलझा है, लेकिन अब अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ में है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को साफ संकेत दे दिए हैं कि मुख्यमंत्री पद पर बदलाव या कोई निर्णय केवल हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी इस समय विदेश में हैं और उनके लौटने के बाद ही नेतृत्व परिवर्तन पर अंतिम चर्चा होगी। इसके बाद राहुल गांधी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बदलाव होगा या सिद्धारमैया ही बने रहेंगे।
राज्य की वर्तमान राजनीति को देखें तो सिद्धारमैया सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वे अहमदा समुदाय से आते हैं और उनके पास 137 में से 100 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, जिससे उनका रुख बहुत मजबूत है। वहीं, डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है और उनका आंतरिक समर्थन अस्थिर माना जा रहा है। अंततः, कर्नाटक में कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी, यह फैसला हाईकमान ही करेगा।