इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था, कांग्रेस ने 370 के नाम पर देश को गुमराह किया : PM मोदी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Mar, 2024 03:24 PM

pm modi reached srinagar first time after the removal of article 370

धारा 370 हटने के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उनके भाषण को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है और उनके नाम के नारे गूंज रहे हैं। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम...

नेशनल डेस्क: धारा 370 हटने के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उनके भाषण को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है और उनके नाम के नारे गूंज रहे हैं। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। पीएम मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया।

PunjabKesari

आइए जानें उनकी बड़ी बातें-

- इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था

- धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है

- आपका दिल जीतने की कोशिश जारी है

- मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी

- विकसित जम्मू-कश्मीर हमारी प्राथमिकता

- पहले जम्मू-कश्मीर को पूरा लाभ नहीं मिल पाता था 

-  जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है

-  मेरा मिशन अब वेड इन इंडिया

- योजनाओं का लाभ जम्मू-कश्मीर को मिलेगा

- ये वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया

PunjabKesari

-इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है

- आपके ये मुस्कुराते चेहरे देख रहा है। 140 करोड़ देशवासी सुकून महसूस कर रहे हैं

- कमल से जम्मू-कश्मीर का गहरा नाता है

- जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 

- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा

 - दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। 

- इससे फायदा जम्मू-कश्मीर को था या सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को था, ये आज जनता जान चुकी है। 

- आज 370 नहीं है इसलिए यहां युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।

मैं 2014 से आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहा
इसके अलावा मोदी ने भाषण के दौरान कहा, ''आपके इतनी बड़ी तादाद में आने से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ हूं। प्यार के इस कर्ज को चुकाने में मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद से मैं जो मेहनत कर रहा हूं, आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहा हूं।''
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था, ''मैं 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल, 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा। विभिन्न विकास कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे। उनमें से उल्लेखनीय रुपये से अधिक मूल्य के कार्य हैं। कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। ”

PunjabKesari

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके मार्गों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। किसी भी विध्वंसक गतिविधियों को रोकने के लिए जल निकायों में समुद्री कमांडो तैनात किए गए। बख्शी स्टेडियम, जहां रैली होगी, को तिरंगे से सजाया गया है। प्रधानमंत्री के मार्ग वाले स्कूल बंद कर दिए गए और गुरुवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!