SHO अरशद की अंतिम विदाई पर उसके बेटे को गोद में ले फूट-फूटकर रोये SSP

Edited By Updated: 18 Jun, 2019 03:50 PM

ssp srinagar cried in last rites of sho arshad

अनंतनाग हमले में शहीद हुये जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएचओ अरशद खान की अंतिम विदाई पर पूरा पुलिस परिवा रो पड़ा।

 श्रीनगर : अनंतनाग हमले में शहीद हुये जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएचओ अरशद खान की अंतिम विदाई पर पूरा पुलिस परिवा रो पड़ा। मौका ऐसा था कि कोई भी खुद को रोक नहीं पाया। अरशद के बेटों, अबुहान और दामीन को फादर्स डे पर अपने पिता की लाश देखने को मिली। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया। खान का पांच वर्ष का बेटा अबुहान पिता के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचा पर उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। शहीद का दूसरा बेटा मात्र दो वर्ष का है।

PunjabKesari


पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाने की रसम के दौरान एसएसपी श्रीनगर हसीब ने जैसे ही अबुहान को देखा तो उसे गोद में लेकर फूट-फूटकर रोने लगे। एसएसपी सेक्योरिटी  इम्तियाज हुसैन भी खुद को नहीं रोक पाए और रो पड़े। इस मौके पर राज्यापाल के सलाहकार ने खुद पार्थिव देह को कंधा दिया। पुलिस अधिकारी जब एसएचओ के घर पहुंचे तो अबुहान खिलौना बंदूक लेकर खेलने लगा जिसे देखकर हर किसी की आंखे छलक गईं।

PunjabKesari

अदम्य साहस का दिया परिचय
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में अमन-चैन के लिए पुलिसकर्मियों के त्याग और बलिदान से हमारा संकल्प और मजबूत होगा। उन्होंने 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुए पुलिस अधिकारी अरशद खान को श्रद्धांजलि दी। उन्हें नयी दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी थी। राज्यपाल के सलाहकार ने कहा कि आतंकियों की गोलीबारी में घिरे सीआरपीएफ के कर्मियों को बचाने के लिए वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी ने अदम्य साहस का परिचय दिया। कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सभी सुरक्षा बलों ने बहुत बलिदान दिए हैं। यह बलिदान हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। अमन-चैन के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के 1600 से ज्यादा एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) और पुलिसकर्मी अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!