गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच से स्टूडेंट ने किया ठगी का खेल, कमाए इतने लाख रुपए

Edited By Utsav Singh,Updated: 30 Nov, 2024 08:50 PM

student cheated using dirty condoms and dead cockroaches earned money

आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए तरह- तरह के रास्ते अपनाते हैं। जिससे कि वह आसानी से पैसा कमा सके। आज कुछ इसी तरह का एक ठगी का मामला सामने आया। एक कॉलेज स्टूडेंट ने अपनी फिस भरने के लिए कुछ इसी तरह के साजिश को अंजाम दिया। वह पिछले एक साल में 300...

नेशनल डेस्क : आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए तरह- तरह के रास्ते अपनाते हैं। जिससे कि वह आसानी से पैसा कमा सके। आज कुछ इसी तरह का एक ठगी का मामला सामने आया। एक कॉलेज स्टूडेंट ने अपनी फिस भरने के लिए कुछ इसी तरह के साजिश को अंजाम दिया। वह पिछले एक साल में 300 से अधिक होटलों में गया और 63 होटलों को उसने ठगा। वह होटलों में जाता और ब्लैकमेल करके वहां फ्री में ठहरता और मुआवजे के रूप में पैसा भी ऐंठता। उसने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अब तक 439723 रुपए की ठगी की है। आइए जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से ...

दरअसल, यह मामला चीन का है। यहां एक कॉलेज स्टूडेंट के पास दाखिला लेने के पैसे जब खत्म हो चुके तो उसने अपने कॉलेज की फीस भरने के लिए एक बड़ी साजिश रची। आपको बता दें कि उस आरोपी का नाम जियांग है। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से 23 पैकेट बरामद किए है। इन पैकेट में वह सामान था, जिसका इस्तेमाल उसने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए करता था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि उसने 300 से ज्यादा होटलों में रुका और 63 होटलों को उसने ठगा। ऐसा करके उसने अब तक 5200 डॉलर की ठगी की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब वह होटलों में जाता और चेक इन करता था तो किसी बड़े अधिकारी या मशहूर बिजनेशमैन की तरह तैयार होकर जाता था। जिससे प्रभावित होकर होटल वाले उसे कमरा आसानी से दे देते थे। जब वह कमरे में जाता तो अपने बैग में रखे हुए कॉकरोच, इस्तेमाल किए गए कंडोम और बालों के टुकड़े दिखाकर गंदगी होने की शिकायत करता था। 

जब वह इन मामलों को लेकर होटल वालों के पास जाता और कानूनी कार्रवाई करने को कहता तो होटल वाले डर जाते और उस फ्री में रहने के साथ ही मुआवजे के रूप में पैसा भी देते थे। इस तरह वह मौके का फायदा उठाता और पैसे कमाता था। जानकारी के अनुसार उसने पिछले 10 महीनों में एक ही दिन के अंदर 3-4 होटलों में चेकइन किया। इस दौरान वह होटल के स्टाफ को पुलिस शिकायत और ऑनलाइन एक्सपोज करके बदनाम करने की सीधे धमकी देता था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब के बाद एक बड़े होटल में जब इस तरह के घटनाओं का मामला सामने आया तो होटल एसोसिएशन ने इस मामले में पुलिस को शामिल किया तो इस मामले का उजागर हुआ। दरअसल जियांग अब होटल में हंगामा करने लगा था, पर जैसे ही होटल स्टाफ पुलिस बुलाने की बात कहते तो वह समझौता करने के लिए तैयार हो जाता था, लेकन होटल के मालिकों ने एसोसिएशन के सामने इस मामले की शिकायत रखी। जिसके बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस मामले में पुलिस को शामिल किया।

जांच के दौरन जियांग को एक ऐसे ग्राहक के रूप में पहचाना जाने लगा, जिसने अलग-अलग जगहों पर ठहरने के दौरान इस तरह की शिकायतें की थी। जांच के दौरान जब पुलिस को एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार इस तरह के घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया तो पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल किया। जिसके बाद उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!