उच्चतम न्यायालय में 15 मार्च से शुरू हो सकती है सीधी सुनवाई, SOP हुई जारी

Edited By vasudha,Updated: 07 Mar, 2021 02:45 PM

supreme court to begin physical hearing

उच्चतम न्यायालय में 15 मार्च से सीधी सुनवाई  शुरू होने जा रही है। कोविड-19 महामारी के कारण न्यायालय में पिछले वर्ष मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई हो रही है। उच्चतम न्यायालय ने ‘हाइब्रिड'' (सीधी सुनवाई) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया...

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय में 15 मार्च से सीधी सुनवाई  शुरू होने जा रही है। कोविड-19 महामारी के कारण न्यायालय में पिछले वर्ष मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई हो रही है। उच्चतम न्यायालय ने ‘हाइब्रिड' (सीधी सुनवाई) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। शीर्ष अदालत में पिछले वर्ष मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई होने के बीच कई बार निकायों तथा वकीलों की मांग रही है कि भौतिक सुनवाई तुरंत फिर से शुरू होनी चाहिए।

 

'मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं'...भाजपा के मंच से गरजे मिथुन दा के भाषण की बड़ी बातें
 

उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी एसओपी में कहा गया कि प्रायोगिक आधार पर, और एक पायलट योजना के रूप में, मंगलवार, बुधवार और वीरवार को सूचीबद्ध अंतिम सुनवाई व नियमित मामलों को ‘हाइब्रिड' तरीके से सुना जा सकता है। इसमें मामले के पक्षों की संख्या और अदालत कक्ष की क्षमता को ध्यान में रखा जाना चाहिए। सोमवार और शुक्रवार को सूचीबद्ध अन्य सभी मामलों को वीडियो / टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुना जाना जारी रहेगा।इसमें कहा गया है कि ‘हाइब्रिड' भौतिक सुनवाई 15 मार्च, 2021 से शुरू होगी। इसके तहत विभिन्न पक्ष डिजिटल तरीके के साथ साथ भौतिक रूप से भी सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। 

 

शराब के ठेके के लिए महिला ने खोला खजाना, लगा दी 510 करोड़ रुपए की बोली
 

एसओपी में कहा गया कि अंतिम सुनवाई या नियमित मामलों में जहां पक्षों के लिए वकीलों की संख्या कोविड-19 मानदंडों केअनुसार अदालतों की औसत कार्य क्षमता से अधिक है तो इन्हें वीडियो या टेली-कॉफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जायेगा। एसओपी में कहा गया  कि अदालत कक्ष की क्षमता को ध्यान में रखते हुए मामले की सुनवाई शुरू होने से 10 मिनट पहले मामले में पक्षकारों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया कि एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (एओआर) अंतिम सुनवाई या नियमित मामलों की साप्ताहिक सूची के प्रकाशन के अगले दिन 24 घंटे के भीतर या दोपहर एक बजे तक अदालत में भौतिक रूप से या वीडियो या टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने के लिए अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!