सूरत की कपड़ा मिल में ड्रम फटने से लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की हुई मौत, 22 घायल

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 08:10 PM

surat textile mill blast jolva village palasana fire deaths injuries

सूरत के पलसाना स्थित जोलवा गांव की एक कपड़ा मिल में सोमवार को ड्रम फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 17 घायल हुए। आग पर काबू पाने में दमकल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।...

नेशनल डेस्क : सूरत के पलसाना इलाके के जोलवा गांव में सोमवार को एक कपड़ा मिल में भीषण हादसा हो गया। मिल में काम के दौरान अचानक एक ड्रम फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि मिल की दीवारें तक हिल गईं और अंदर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के तुरंत बाद मिल के अंदर आग लग गई। आग की लपटें और घना धुआं देखकर मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इस भयावह हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और 108 एंबुलेंस सेवा की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लपटें बार-बार भड़कती रहीं। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

धमाके से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के वक्त का मंजर बेहद भयावह था। आग और धुएं के कारण मिल के अंदर भगदड़ मच गई। धुएं का गुबार इतना घना था कि दूर-दूर तक दिखाई देना मुश्किल हो गया। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल धमाके की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ड्रम में कोई रासायनिक पदार्थ हो सकता है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!