Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jul, 2025 01:10 PM

सोशल मीडिया पर कब क्या और कैसे वायरल हो जाए कोई समझ नहीं सकता। आए दिन कंटेंट क्रिएटर्स नई-नई रील्स बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालते रहते हैं। वहीं अगर कोई रील वायरल हो जाए तो आपकी फीड में बस उसी रील के रिक्रिएशन रील्स आती रहती हैं। हर दूसरी रील...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर कब क्या और कैसे वायरल हो जाए कोई समझ नहीं सकता। आए दिन कंटेंट क्रिएटर्स नई-नई रील्स बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालते रहते हैं। वहीं अगर कोई रील वायरल हो जाए तो आपकी फीड में बस उसी रील के रिक्रिएशन रील्स आती रहती हैं। हर दूसरी रील उसी गाने, सीन, कोट्स या डायलॉग पर ही दिखती है। ऐसा ही कुछ आजकल हो रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से इंस्टाग्राम पर एक गाना ट्रेंड कर रहा है जिस पर हर कोई रील बना रहा है फिर चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो, टीवी स्टार हो या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सब इसी ट्रेंडिंग गाने पर रील बना रहे हैं।
क्या है इस वायरल गाने की कहानी?
इस गाने का शीर्षक है 'तड़पाओगे, तड़पा लो, हम तड़प-तड़प के भी तुम्हारे गीत गाएंगे…'। आपको बता दें कि ये गाना आजकल के दौर की किसी फिल्म का नहीं बल्कि 1959 में आई हिंदी फिल्म 'बरखा' का है। इसके बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे थे और इसके संगीतकार थे चित्रगुप्त। इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने स्वरबद्ध किया था। ये गाना उस दौर की युवा अभिनेत्री शोभा खोटे और अभिनेता अनंत कुमार पर फिल्माया गया था। इस फिल्म में अभिनेत्री नंदा और अभिनेता जगदीप ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अचानक से ही गुमनामी में से निकलकर ये गाना एक बार फिर ताज़ा हो गया है। इस गाने पर लाखों रील्स बन चुकी हैं और इन रील्स को करोड़ों बार देखा जा चुका है।
आज से करीब 70 साल पहले बने इस गीत के बोल प्यार-मोहब्बत वाली रील बनाने के लिए एकदम सटीक बैठ रहे हैं। इतना ही नहीं भाई-बहन, मां-बेटी, दोस्तों की जोड़ी भी इस गाने पर रील बना रहे हैं। ये गाना इंटरनेट पर इस कदर छाया हुआ है कि इंस्टाग्राम पर जितनी बार भी स्क्रॉल करो हर बार इस गीत पर बनी रील दिख ही जाती है।
भाई-बहन की जोड़ी हुई सुपर-डुपर हिट
हाल ही में एक भाई-बहन की जोड़ी ने इसी गाने पर बहुत क्यूट रील बनाई है जिसको अब तक 60 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। दोनों बच्चों ने इस रील में बहुत ही मनमोहक अंदाज़ में अभिनय किया है जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
अभिनय जगत की हस्तियां भी ट्रेंड में शामिल
आइए अब देखते हैं कि अभिनय जगत की किन हस्तियों ने इस गाने पर रील्स बनाकर अपने फॉलोअर्स को मंत्रमुग्ध किया है: (यहां उन हस्तियों के नाम और रील्स के उदाहरण जोड़े जा सकते हैं यदि उपलब्ध हों)
आखिर में ये कहना गलत नहीं होगा कि लता मंगेशकर की आवाज़, चित्रगुप्त का संगीत और राजेंद्र कृष्ण के बोल का जादू आज की जेनरेशन के दिलों पर राज कर रहा है और दशकों पहले की तरह ही लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। यह दिखाता है कि कैसे क्लासिक गाने आज भी लोगों के बीच अपनी जगह बना सकते हैं।