तांत्रिक की घिनौनी हरकत: घर में घुसकर महिला से बोला- सिद्धि के लिए जरूरी हैं शारीरिक संबंध

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 10:22 AM

tantrik entered house  told woman physical relationship necessary for siddhi

अलीगढ़ के देहली गेट क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक तांत्रिक ने उसके पति को झांसे में लेकर उनके घर में आना-जाना शुरू कर दिया। तांत्रिक ने मिट्टी की ईंट को सोने की ईंट में बदलने का लालच दिया...

नेशनल डेस्क. अलीगढ़ के देहली गेट क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक तांत्रिक ने उसके पति को झांसे में लेकर उनके घर में आना-जाना शुरू कर दिया। तांत्रिक ने मिट्टी की ईंट को सोने की ईंट में बदलने का लालच दिया और इस बहाने परिवार से 30 हजार रुपये भी ठग लिए। इतना ही नहीं, उस पर मकान मालिक की पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार ने आखिरकार उस तांत्रिक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

कैसे फंसा परिवार?

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 30 मई को उनके पति जब काम पर जा रहे थे, तब उन्हें अचलताल के पास एक व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने खुद को तांत्रिक गुलशन लोधी बताया और दावा किया कि वह जादू-टोने से लोगों की परेशानियां दूर करता है। उसने महिला के पति को परेशान देखकर उनकी सारी समस्याएं दूर करने का झांसा दिया। पति उसके बहकावे में आ गए और उसे अपने घर ले आए। घर आकर तांत्रिक गुलशन ने जादू-टोना शुरू कर दिया। उसने परिवार को यह कहकर लालच दिया कि वह मिट्टी की ईंट को सोने की ईंट में बदल देगा। इसके लिए उसने पूजा सामग्री मंगवाई और धीरे-धीरे परिवार से 30 हजार रुपये ऐंठ लिए।

छेड़छाड़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव

महिला का आरोप है कि 3 जून को दोपहर में जब वह घर में अकेली सो रही थी और उनके पति काम पर गए थे, तभी तांत्रिक गुलशन उनके घर आ गया। उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि मिट्टी की ईंट तभी सोने में बदलेगी जब वह उससे शारीरिक संबंध बनाएगी। विरोध करने पर उसने तांत्रिक विद्या से महिला और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी, जिससे महिला डर गई। गुरुवार सुबह तांत्रिक गुलशन ने महिला की नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें और छेड़खानी शुरू कर दी। बेटी के शोर मचाने पर महिला मौके पर पहुंची और अपनी बेटी को बचाया।

पुलिस कर रही है जांच

एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। कथित तांत्रिक गुलशन से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे कुछ लोग अंधविश्वास का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को ठगी और उत्पीड़न का शिकार बनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!