‘14 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे 30,000’, चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने खेला मास्टरस्ट्रोक

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 11:11 AM

tejashwi yadav played a masterstroke before the elections

महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले कई लुभावने वादे किए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और यह चुनाव परिवर्तन के लिए है, जिसका परिणाम...

नेशनल डेस्क: महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले कई लुभावने वादे किए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और यह चुनाव परिवर्तन के लिए है, जिसका परिणाम वर्तमान सरकार की विदाई होगा।

महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे

तेजस्वी यादव ने सत्ता में आते ही 'माई-बहिन मान योजना' लागू करने का वादा किया है। उन्होंने घोषणा की कि 14 जनवरी के दिन पूरे एक साल का 30,000 रुपये माताओं और बहनों के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने जीविका दीदियों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में उन्हें कुछ नहीं मिला। तेजस्वी ने वादा किया कि कम्युनिटी मोबिलाइजर्स (जीविका दीदी) को स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय 30,000 रुपये किया जाएगा। साथ ही अन्य कैडर जीविका दीदियों को 2,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, 5 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा और उनके कर्ज पर ब्याज माफ किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का भी वादा किया।

PunjabKesari

कर्मचारियों और किसानों के लिए बड़े ऐलान

तेजस्वी यादव ने पुलिसकर्मी, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके गृह जनपद से 70 किलोमीटर के दायरे में कराने की बात कही। किसानों के लिए उन्होंने धान और गेहूं पर बोनस देने का बड़ा ऐलान किया:

·         धान की फसल पर एमएसपी (MSP) के अलावा 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस।

·         गेहूं की फसल पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस।

इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया और पैक्स प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा देने तथा पैक्स प्रबंधकों को मानदेय देने पर विचार करने की बात कही। तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने आज तक कोई काम नहीं किया है और जो करना चाहते हैं, उन्हें भी नहीं करने देती।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!