भारत में Tesla और VinFast की धमाकेदार एंट्री, EV बाजार में छिड़ेगी नई जंग, जानिए क्या है खास

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 02:05 PM

tesla electric cars india launch vinfast vf6 vf7 india price

15 जुलाई 2025 का दिन भारत के ऑटोमोबाइल इतिहास में खास बन गया जब दो अंतरराष्ट्रीय दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों—Tesla और VinFast—ने भारतीय बाजार में आधिकारिक एंट्री की। एक तरफ टेस्ला ने मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शानदार शोरूम खोला वहीं...

नेशनल डेस्क: 15 जुलाई 2025 का दिन भारत के ऑटोमोबाइल इतिहास में खास बन गया जब दो अंतरराष्ट्रीय दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों—Tesla और VinFast—ने भारतीय बाजार में आधिकारिक एंट्री की। एक तरफ टेस्ला ने मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शानदार शोरूम खोला वहीं वियतनाम की कंपनी VinFast ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल्स की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है।

टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग: अब सपना नहीं हकीकत

एलन मस्क की मशहूर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने आखिरकार भारत में अपना पहला स्टोर खोल दिया है। मुंबई के Bandra-Kurla Complex (BKC) में बने इस एक्सपीरियंस सेंटर का क्षेत्रफल करीब 4,000 वर्गफुट है जहां ग्राहक Tesla की गाड़ियों को देख और महसूस कर सकते हैं। टेस्ला ने भारत में Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सबसे पहले Model Y को लॉन्च करेगी। यह एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 574 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 60 से 65 लाख रुपये हो सकती है। भविष्य में Model 3 और Model X जैसे मॉडल भी भारत में पेश किए जा सकते हैं। हालांकि Model X की कीमत अपेक्षाकृत ज्यादा रहने की संभावना है।

एलन मस्क की भारत में दिलचस्पी क्यों?

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन चुका है। यूरोप में जहां टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है और चीन में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है वहीं भारत अब एलन मस्क की रणनीतिक योजना का अहम हिस्सा बन गया है। भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति ने टेस्ला जैसे ब्रांड्स के लिए भारत में प्रवेश आसान बना दिया है। पहले CBU (Completely Built Unit) वाहनों पर 110% इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी लेकिन 2025-26 के बजट में इसे घटाकर 70% कर दिया गया है। साथ ही जो कंपनियां भारत में अगले 3 वर्षों में 4,150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और 5 वर्षों के भीतर स्थानीय प्रोडक्शन शुरू करेंगी, उन्हें हर साल 8,000 EVs आयात करने की अनुमति दी जाएगी साथ ही 15% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

VinFast का दमदार प्लान: लोकल असेंबली से मिलेगी कीमत में बढ़त

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast ने भी भारत में अपना पहला कदम मजबूती से रखा है। कंपनी पहले ही 27 शहरों में 32 शोरूम शुरू कर चुकी है और तमिलनाडु के थूथुकुडी में 400 एकड़ में फैला हुआ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर चुकी है। VinFast ने इस प्रोजेक्ट में $2 बिलियन (लगभग 16,621 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। इसका लक्ष्य पहले साल में 50,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन और आने वाले 5 वर्षों में 3,500 से ज्यादा रोजगार सृजित करना है।

VinFast की दो धांसू SUV: VF6 और VF7

कंपनी ने भारत में लॉन्च से पहले ही अपनी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV—VF6 और VF7—को देश के प्रमुख मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई के मॉल्स में शोकेस कर दिया है।

VF6 SUV की खासियतें

  • लंबाई: 4,241 मिमी

  • बैटरी: 59.6 kWh

  • रेंज: लगभग 480 किलोमीटर

  • मोटर पावर: 201 hp

  • टॉर्क: 310 Nm

  • व्हील्स: 17 और 19 इंच विकल्प

  • अनुमानित कीमत: 25 से 30 लाख रुपये

VF7 SUV की खूबियां

  • लंबाई: 4,545 मिमी

  • बैटरी विकल्प: 59.6kWh और 70.8kWh

  • रेंज: 498 किलोमीटर तक

  • हाई वेरिएंट में: AWD सिस्टम, 8 एयरबैग, उन्नत सुरक्षा फीचर्स

  • अनुमानित कीमत: 45 से 50 लाख रुपये

VinFast की कोशिश है कि वह भारत में Tata Motors, Mahindra और MG Motors जैसी कंपनियों को चुनौती दे सके। लोकल असेंबली मॉडल से कंपनी को कीमत में बढ़त मिल सकती है जिससे ये SUVs भारत में काफी कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ उपलब्ध हो सकती हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!