राजद के ‘जंगलराज के अंधेरे युग' और राजग सरकार के ‘विकास के उजाले' के बीच मुकाबला: नड्डा

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 08:54 PM

the battle between the  dark age of jungle raj  and the  light of development

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘राजद के जंगलराज के अंधेरे दौर'' और ‘‘राजग सरकार के विकास के उजले युग'' के बीच की लड़ाई है। पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘राजद के जंगलराज के अंधेरे दौर'' और ‘‘राजग सरकार के विकास के उजले युग'' के बीच की लड़ाई है। पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की पटरी पर लौटा है और ‘‘हमें इस पटरी को सुरक्षित और मजबूत बनाए रखना है।''

उन्होंने शुक्रवार सुबह जारी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा कि इसमें गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के युवाओं को ‘‘एक करोड़ सरकारी नौकरियों'' के साथ अन्य रोजगार अवसर देने का वादा किया गया है। नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर प्रवास (माइग्रेशन) का मुद्दा उठाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पहले कहा था कि ‘‘बिहारी बाहर ‘गमछा' पहनकर जाते हैं और सूट-टाई पहनकर लौटते हैं।''

नड्डा की बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार को प्रस्तावित चुनावी रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!