व्हीलचेयर लेते ही खड़ा हो गया दिव्यांग शख्स… फिर BJP नेताओं की 'हरकत' पर उठे सवाल

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 11:28 PM

the disabled man stood up as soon as he received the wheelchair

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में विकलांग कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे व्यक्ति को व्हीलचेयर दे दी गई, जो शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहा था। कार्यक्रम में खुद लंभुआ विधायक सीताराम...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में विकलांग कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसे व्यक्ति को व्हीलचेयर दे दी गई, जो शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहा था। कार्यक्रम में खुद लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा उस व्यक्ति को व्हीलचेयर सौंपते दिखाई दिए, लेकिन कुछ ही देर बाद वह शख्स खड़ा होकर सामान्य तरीके से चलता नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित करने के लिए किया गया था। इसी दौरान अधिकारियों ने विधायक से एक व्यक्ति को व्हीलचेयर दिलवाई, जो बाद में बिना किसी सहारे के चलते-फिरते हुए कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो ने सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी

मामले में जब एडीओ समाज कल्याण से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाय टालमटोल किया। आरोप है कि अधिकारी सरकार की योजनाओं को गंभीरता से लागू नहीं कर पा रहे हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक सीताराम वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा 16 ट्राइसाइकिल, 8 व्हीलचेयर, 4 बैसाखी, 1 कान की मशीन और 1 वॉकिंग स्टिक वितरित की गईं। इसके अलावा शादी अनुदान योजना के तहत प्रमाण पत्र भी बांटे गए। हालांकि, स्वस्थ व्यक्ति को व्हीलचेयर दिए जाने के सवाल पर उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर दिया।

बेटे की जगह पिता को दी गई थी व्हीलचेयर

बाद में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि विधायक द्वारा दी गई व्हीलचेयर दिव्यांग संदीप के नाम पर थी, लेकिन कार्यक्रम में आने में असमर्थ होने के कारण उनके पिता राम धनी (निवासी बनकेपुर) ने व्हीलचेयर ली थी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!