Edited By Mansa Devi,Updated: 02 Aug, 2025 03:07 PM

बिहार के मोतिहारी जिले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को किसी और पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब आरोपी पति शहर से मजदूरी कर चार दिन...
नेशनल डेस्क: बिहार के मोतिहारी जिले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को किसी और पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब आरोपी पति शहर से मजदूरी कर चार दिन पहले ही अपने ससुराल लौटा था।
क्या है पूरा मामला?
यह वारदात पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी सुबोध मांझी बेंगलुरु में मजदूरी करता था और चार दिन पहले अपनी पत्नी मालती देवी के मायके लौटा था। दोनों के रिश्तों में लंबे समय से खटास थी, इसलिए मालती अपने मायके में ही रह रही थीं। इस दंपति का एक पांच साल का बेटा भी है।
पुलिस के मुताबिक, सुबोध मांझी घर के बाहर सो रहा था, तभी उसने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देखकर सुबोध गुस्से से आग-बबूला हो गया। उसने तुरंत कुल्हाड़ी उठाई और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मालती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सुबोध मांझी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी जितेश पांडे के नेतृत्व में पिपराकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंधों के कारण गुस्से में आकर यह कदम उठाया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुलिस फिलहाल मामले की आगे की जांच कर रही है।