‘द कश्मीर फाइल्स’ को BJP की सपोर्ट, कहीं कांग्रेस की गले की फांस न बन जाए ये फिल्म!

Edited By Updated: 14 Mar, 2022 03:07 PM

the kashmir files vivek agnihotri bjp maharashtra

90 के दशक में कश्मीर में जो कुछ कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उसे कुछ हद तक फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दर्शा दिया है।

नेशनल डेस्क: 90 के दशक में कश्मीर में जो कुछ कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उसे कुछ हद तक फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दर्शा दिया है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि 1990 के दशक के शुरू के दौर में पाकिस्तान परस्त शस्त्र आतंकवादियों ने घाटी के पंडित समुदाय को चुन कर हिंसा का शिकार बनाया और उनकी हत्याएं की। फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि उस समय की केंद्र और राज्य सरकार घाटी के पंडित समुदाय और उदार मुस्लिम जनता का साथ देने में विफल रही तथा पंडित समुदाय के लाखों लोग अपने ही देश में बेघर शरणार्थी बन गए। इस फिल्म में देश के कुछ विश्वविद्यालयों में ‘आज़ादी' के नारे लगाने वाले गुटों द्वारा प्रस्तुत की गयी कथा की सच्चाई उजागर की गयी है। इस फिल्म को हिंदुत्व से जोड़कर भी देखा जा रहा है। फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करके BJP खुलकर सपोर्ट कर रही है तो वहीं केरल कांग्रेस की ओर से भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए गए हैं। केरल कांग्रेस की ओर से कई ट्वीट किए गए है। 

कांग्रेस के ट्वीट से मचा बवाल
कश्मीरी पंडितों की इस स्थिति के लिए राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस पर आरोप लगा रही हैं। फिलहाल, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जोरो पर है। फिल्‍म र‍िलीज होने के बाद केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर जो फैक्‍ट्स जारी किए हैं, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी बातें कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में कर मुक्त की जाए ‘द कश्मीर फाइल्स': भाजपा विधायक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मनोरंजन कर से छूट दे। लोढ़ा ने कहा कि कई राज्यों ने इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया है और दर्शक इसकी बहुत सराहना कर रहे हैं। इस बीच राज्य विधान परिषद में भाजपा के सदस्य प्रवीण दटके ने कहा, ‘‘द कश्मीर फाइल्स को कई मल्टीप्लेक्स और फिल्म थियेटर में रिलीज किया गया है, लेकिन कुछ धर्मनिरपेक्ष ताकतें इसे दर्शकों से दूर रखने का प्रयास कर रही हैं। सीट खाली होने के बावजूद कुछ थियेटर के दरवाजे दर्शकों के लिए बंद किए जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि कुछ जगहों पर स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के कुछ संवादों/दृश्यों को ‘म्यूट' (आवाज बंद कर देना) कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सदन को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और आवश्यक निर्देश जारी करने चाहिए। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने दटके की मांग का संज्ञान लिया। अब तक हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की सरकारें अभी तक इस फिल्म को अपने राज्यों में टैक्स फ्री कर चुकी हैं।

कर्नाटक सरकार‘द कश्मीर फाइल्स'को कर मुक्त करेगी 
कर्नाटक सरकार ,कश्मीर घाटी से 1990 के दशक के प्रारंभ में पंडित समुदाय के निर्वासन की पृष्ठभूमि पर केंद्रित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘दी कश्मीर फाइल्स' को राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में दी। बोम्मई ने पोस्ट में कहा, ‘प्तदीकश्मीरफाइल्स बनाने के लिए ञ्चविवेकअग्निहोत्री की भूरी भूरि प्रशंसा।यह कश्मीरी पंडितों के उनकी उनकी जमीन से पलायन की लोमहर्षक, मर्मस्पर्शी और सच्ची कथा है।'   मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस फिल्म की सहायता करने तथा लोगों को इसे देखने को प्रोत्साहित करने के लिए , हम कर्नाटक में इस फल्म को कर-मुक्त करेंगे।'  

MP में पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल्स'देखने के लिए मिलेगा अवकाश
 मध्यप्रदेश सरकार समस्त पुलिसकर्मियों को‘द कश्मीर फाइल्स'फिल्म देखने के लिए उनकी सुविधानुसार अवकाश प्रदान करेगी। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं। समस्त पुलिसकर्मियों को उनकी सुविधानुसार, अगर वे सपरिवार इस फिल्म को देखने जाना चाहें तो उन्हें अवकाश दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भोपाल के व्यक्ति की प्रमुख भूमिका है, इसलिए भी समस्त पुलिसकर्मियों को इस फिल्म को देखना चाहिए। इसके पहले कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को राज्य में करमुक्त किए जाने की घोषणा की थी। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मूल तौर पर मध्यप्रदेश के हैं। उनकी शिक्षा भी भोपाल में ही हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!