Edited By Radhika,Updated: 12 Sep, 2025 02:30 PM

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर लौट आया है। IMD ने बताया है कि 12 सितंबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यह बारिश पूरे प्रदेश में एक जैसी नहीं होगी। कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होगी, तो कुछ जगहों...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर लौट आया है। IMD ने बताया है कि 12 सितंबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यह बारिश पूरे प्रदेश में एक जैसी नहीं होगी। कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होगी, तो कुछ जगहों पर लोग अभी भी गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे।
पूर्वी यूपी में बारिश की चेतावनी
IMD ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे तराई इलाकों के लिए 12 से 15 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में शुक्रवार से रविवार तक तेज बारिश हो सकती है। लोगों को बिजली गिरने से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है।

पश्चिमी जिलों में भी बरसेंगे बादल
पूर्वी यूपी के अलावा पश्चिमी यूपी में भी बारिश के आसार हैं। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है।
लखनऊ और आसपास के जिलों का हाल
राजधानी लखनऊ में 12 सितंबर को धूप और छांव देखने को मिलेगी। यहां हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो दिनों बाद लखनऊ में बारिश से राहत मिल सकती है। वहीं अमेठी, रायबरेली, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में उमस भरी गर्मी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- आखिर कौन लिखता है उपराष्ट्रपति की शपथ? जवाब सुनकर आप चौंक जाएंगे
नोएडा-गाजियाबाद में गर्मी और उमस
नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को मौसम साफ और धूप तेज रहेगी, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, इटावा और कन्नौज जैसे जिलों में भी मौसम गर्म और बेचैन करने वाला बना रहेगा।