कोलकाता में फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ रह रहे थे तीन अफगान नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 11:25 PM

three afghan nationals were living in kolkata with fake indian identity cards

कोलकाता में तीन अफगान नागरिकों को कथित तौर पर भारतीय पहचान पत्रों के साथ जालसाजी करने और अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाताः कोलकाता में तीन अफगान नागरिकों को कथित तौर पर भारतीय पहचान पत्रों के साथ जालसाजी करने और अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भवानीपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को ये गिरफ्तारियां कीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के लिए फर्जी आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनवाए थे। अधिकारी का कहना है कि तीनों लंबे समय से दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे। उनकी पहचान अब्दुल्ला खान, साहेब खान और जलात खान के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार जांचकर्ताओं ने बताया कि अब्दुल्ला खान 1995 में भारत आया था, जबकि साहेब खान और जलात खान क्रमशः 2017 और 2019 में आए थे। अपने यात्रा दस्तावेजों की समय सीमा बीत जाने के बावजूद, तीनों कथित तौर पर देश में ही रहे और जाली भारतीय नागरिकता के दस्तावेज़ हासिल कर लिए। 

अधिकारी ने बताया,‘‘तीनों को बृहस्पतिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।'' उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अन्य किन लोगों ने तीनों को जाली दस्तावेज हासिल करने में मदद की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!