हाथ पर लगी मुहर देख ट्रेन यात्री हुए दंग, पति-पत्नी को उतारकर पूरा कोच किया सील

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Mar, 2020 03:33 PM

train passengers stunned after seeing the seal on their hands

एक दंपत्ति को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से उस वक्त उतारा गया जब साथी यात्रियों ने पति के हाथ पर घर पर पृथक रहने के लिये लगाई गई मुहर देखी। लेकिन उक्त शख्श घर पर पृथक रहने की बजाए अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। लोगों की इसका पता...

नई दिल्ली:  एक दंपत्ति को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से उस वक्त उतारा गया जब साथी यात्रियों ने पति के हाथ पर घर पर पृथक रहने के लिये लगाई गई मुहर देखी। लेकिन उक्त शख्श घर पर पृथक रहने की बजाए अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। लोगों की इसका पता तब चला जब वह अपना हाथ धोने लगा। ऐसे में यात्रियों ने हाथ पर लगी मुहर को देखकर इसकी सूचना टीटीई को दी। अगले स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और पति व पत्नी दोनों को ट्रेन से नीचे उतार दिया। इसके साथ रेल विभाग ने उस कोच को  सैनेटाइज़ कर बंद कर दिया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।

PunjabKesari

मामला राजधानी एक्सप्रेस का
रेल अधिकारी ने कहा कि दपत्ति दिल्ली के रहने वाला है। उन्होंने शनिवार सुबह सिकंदराबाद से बेंगलुरु-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पकड़ी थी। रेलवे ने कहा कि ट्रेन जब सुबह करीब पौने दस बजे तेलंगाना के काजीपेट पहुंची तो एक सहयात्री ने उस वक्त पति के हाथ पर क्वारंटीन के लिये लगी मुहर देखी जब वह हाथ धुल रहा था। इसके बाद अन्य सहयात्रियों ने इसकी जानकारी टीटीई को दी। यह मुहर कोरोना वायरस से संदिग्ध मामलों की स्थिति में लगाई जाती है।

PunjabKesari

डिब्बे को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया
अधिकारियो ने कहा कि ट्रेन को थोड़ी देर के लिये रोका गया और दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया। काजीपेज में डिब्बे को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया और उसे बंद कर दिया गया। वातानुकूलन भी बंद कर दिया गया था। ट्रेन साढ़े 11 बजे अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!