Rail Neer: सिर्फ पानी बेचकर कमाए करोड़ों! रेलवे की इस कंपनी ने कर दिखाया कमाल

Edited By Updated: 30 May, 2025 02:51 PM

travel train railways rail neer water bottle ticket booking irctc

जब भी आप ट्रेन की यात्रा करते हैं, तो आपके लिए रेलवे की ओर से मिलने वाली सुविधाएं जैसे ‘रेल नीर’ की पानी की बोतल, टिकट बुकिंग और खानपान सेवाएं आईआरसीटीसी के जरिए उपलब्ध कराई जाती हैं। इस सरकारी कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा इन सेवाओं से आता है। हाल...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे की यात्रा के दौरान अक्सर हम ‘रेल नीर’ की 15 रुपये की बोतल से अपनी प्यास बुझाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस मामूली कीमत वाली पानी की बोतल से IRCTC कितनी बड़ी कमाई करता है? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) न केवल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करता है, बल्कि इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने अपनी चौथी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की खबर सामने आई है।

IRCTC ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 358 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले साल इसी अवधि के 284 करोड़ रुपये के मुनाफे से कहीं ज्यादा है। ऑपरेशंस से कुल मुनाफा भी 10 प्रतिशत बढ़कर 1269 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1152 करोड़ रुपये था।

अब बात करते हैं कि IRCTC ने अपनी आमदनी कहां-कहां से जुटाई है:

रेल नीर:
रेल नीर की बिक्री ने चौथी तिमाही में 96 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यह पिछले तिमाही के समान ही रहा, जबकि एक साल पहले इसी दौरान कंपनी को इससे 83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस मामूली कीमत वाली बोतल से कंपनी को होने वाली कमाई लगातार स्थिर और बढ़ती हुई नजर आ रही है।

कैटरिंग सेवाएं:
कैटरिंग सेक्टर IRCTC के लिए एक बड़ा मुनाफा देने वाला स्रोत है। चौथी तिमाही में कैटरिंग से कंपनी ने 529 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की, जो पिछले तिमाही के 555 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ी कम है। पिछले साल इसी समय पर इस विभाग से 531 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

इंटरनेट टिकटिंग:
डिजिटल युग में टिकट बुकिंग की बढ़ती लोकप्रियता ने IRCTC को इंटरनेट टिकटिंग से भी अच्छा मुनाफा दिलाया है। चौथी तिमाही में इस सेवा से कंपनी ने 372 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले तिमाही में 354 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह मुनाफा 2342 करोड़ रुपये था, जिसमें अंतर कंपनी के व्यवसाय के पैमाने और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

यह आंकड़े बताते हैं कि IRCTC ने अपने विभिन्न कारोबारों से स्थिर और बेहतर प्रदर्शन करते हुए वित्तीय मजबूती हासिल की है। रेल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और रोजगार देना IRCTC की प्राथमिकताओं में शामिल है, जो कंपनी की बढ़ती कमाई में भी स्पष्ट दिखाई देता है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!