आर्यन खान केस को लेकर NCB पर भड़के उद्धव ठाकरे-'चिमटी भर गांजा सूंघ कर सेलिब्रिटी को पकड़ ढोल बजाते हो'

Edited By Updated: 16 Oct, 2021 09:23 AM

uddhav thackeray aryan khan drug case cruise ship maharashtra

क्रूज शिप ड्रग केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बयान सामने आया है। उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर भड़कते हुए कहा कि पुरी दुनिया में मेरे महाराष्ट्र में ही गांजा- चरस का...

मुंबई-  क्रूज शिप ड्रग केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बयान सामने आया है। उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर भड़कते हुए कहा कि पुरी दुनिया में मेरे महाराष्ट्र में ही गांजा- चरस का तूफान व्यापार चल रहा है, ऐसा सब जगह बताया जा रहा है।
 

 उन्होंने कहा कि मैं फिर से बता रहा हूं, कि जो हमारी संस्कृति है आंगन में तुलसी लगाने की है।  लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे अब तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो, ऐसा जान बुझकर क्यों कर रहे हो? ऐसा नहीं है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ये मिला है। खबर है, मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला, कहा है मुंद्रा? गुजरात... सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही। 
 

हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रुग्स बरामद किए,  आप चिमटी भर गांजा सुंघते रहो
 ठाकरे  ने कहा कि आप यहां चिमटी भर गांजा सुंघने वालों को माफिया कहते हो? किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ते हो, फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो।  हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रुग्स बरामद किए हैं। आप चिमटी भर गांजा सुंघते रहो..हमारी पुलिस काम करती है लेकिन खबरें सिर्फ यही आती है कि बेल हुई की नहीं।
 

 गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को शाहरूख खान के 23 साल के आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दावा किया कि आर्यन खान ड्रग्‍स लेते हैं, हालांकि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली था। वहीं  गुरुवार को सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई तो आर्यन को जमानत नहीं दी गई। फैसला सुरक्षित रख लिया गया और अगली सुनवाई के लिए 20 अक्टूबर की तारीख तय हुई है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!