Edited By Mansa Devi,Updated: 13 Dec, 2025 01:07 PM

शादी की रस्में पूरी होने ही वाली थीं, मंडप सजा था और फेरे तय होने वाले थे, तभी दहेज की मांग ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। दूल्हे और उसके परिजनों ने ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये की जिद पर अड़कर मामला बिगाड़ दिया।
नेशनल डेस्क: शादी की रस्में पूरी होने ही वाली थीं, मंडप सजा था और फेरे तय होने वाले थे, तभी दहेज की मांग ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। दूल्हे और उसके परिजनों ने ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये की जिद पर अड़कर मामला बिगाड़ दिया। हंगामा बढ़ने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उनके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया। यह सनसनीखेज मामला देर रात सदर बाजार स्थित युगवीणा मैरिज लॉन में हुआ।
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी नई बस्ती के थाना प्रेमनगर निवासी ऋषभ से तय हुई थी। लड़के के पिता धान की मशीनों की सप्लाई का काम करते हैं। आठ माह पहले तय हुए रिश्ते की सगाई मई में शहर के एक बड़े होटल में संपन्न हुई थी, जिसमें लड़की पक्ष ने तीन लाख रुपये खर्च किए थे और दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नकद शगुन के रूप में दिए थे।
युगवीणा पहुंची थी बैंड बाजे के साथ बारात
बारात युगवीणा मैरिज लॉन में बैंड-बाजे के साथ पहुंची और पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया। गुरुवार को लग्न के दौरान लड़की पक्ष ने एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 1.20 लाख रुपये नकद बतौर शगुन दिए। फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये नकद और ब्रेजा कार की मांग रख दी। जब कार उपलब्ध नहीं हो सकी, तो नकद देने की शर्त रखी गई।
इस पर मैरिज लॉन में हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने की कोशिश करने लगा। सूचना पर पुलिस पहुंची और दूल्हा, उसके पिता व जीजा को हिरासत में ले लिया। यह घटना शादी के मौके पर दहेज को लेकर बढ़ती समस्या को उजागर करती है।