ब्रिटेन ने भारत-पाक संघर्ष विराम का किया स्वागत, कहा- अब स्थायी शांति की दिशा में बातचीत की जरूरत

Edited By Updated: 11 May, 2025 04:10 PM

uk welcomes india pakistan ceasefire urges sustained de escalation

ब्रिटेन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर शनिवार को बनी सहमति का स्वागत किया और दोनों देशों से तनाव कम करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आह्वान किया...

London: ब्रिटेन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर शनिवार को बनी सहमति का स्वागत किया और दोनों देशों से तनाव कम करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज का संघर्ष-विराम बहुत स्वागत योग्य है। मैं दोनों पक्षों से इसे बनाए रखने का आग्रह करता हूं। तनाव कम करना सभी के हित में है।”

ये भी पढ़ेंः-यूक्रेन ने पुतिन की बिना शर्त वार्ता की पेशकश का किया स्वागत, कहा-पहले युद्धविराम हो

भारत और पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने की घोषणा क्षेत्र में जारी सैन्य संघर्ष के बीच की, जिसे लेकर लैमी ने “गंभीर चिंता” जताई थी और दोनों देशों से “ऐसी वार्ता की ओर बढ़ने का आह्वान किया था, जिससे तत्काल और स्थायी संघर्ष-विराम सुनिश्चित हो सके।” इससे पहले, ब्रिटेन ने कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के जी-7 विदेश मंत्रियों तथा यूरोपीय संघ (ईयू) के उच्च प्रतिनिधि के साथ एक संयुक्त बयान में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए ‘जघन्य आतंकवादी हमले' की कड़ी निंदा की थी तथा भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ेंः-गाजा की जमीन फिर बमबारी से लाल, महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोगों की गई जान     
 

बयान में कहा गया था, “सैन्य तनाव और बढ़ने से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा होगा। हम दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और भारत तथा पाकिस्तान से शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी बातचीत का आग्रह करते हैं।” 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!