UP Assembly : 'आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया', सीएम योगी ने व‍िधानसभा में ली चुटकी

Edited By Rahul Singh,Updated: 30 Jul, 2024 01:57 PM

up assembly cm yogi took a dig at him in the assembly

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा सीएम योगी से पूछे गए सवाल के जवाब में योगी ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, "आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा इसी तरह की स्थिति में रहते हैं क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।" यह बयान...

नैशनल डैस्क : यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा सीएम योगी से पूछे गए सवाल के जवाब में योगी ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, "आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा इसी तरह की स्थिति में रहते हैं क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।" यह बयान स्पष्ट रूप से शिवपाल यादव को निशाने पर लेते हुए दिया गया।

शिवपाल ने भी दिया जवाब

इसके बाद शिवपाल यादव ने योगी के बयान पर सदन में ही जवाब देते हुए कहा, "मैं आपको पहले से ही बता दूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में लौटेगी। और आपको यह बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे।" शिवपाल ने यह भी कहा, "माता प्रसाद पांडेय बहुत अनुभवी हैं। हम समाजवादी लोग हैं और हाल ही में लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने आपको गच्चा दिया है।"

महिला सुरक्षा को लेकर स्वयं समाजवादी ही गंभीर खतरा

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अपराधों से जुड़े मामलों में ज्यादातर सपा के ही लोग लिप्त पाये गये हैं। योगी ने जोर देकर कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर स्वयं समाजवादी ही गंभीर खतरा हैं। उप्र विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में सदन के नेता योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्य डॉक्टर रागिनी सोनकर के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। डॉक्टर सोनकर ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की योजना के बारे में प्रश्न किया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा ''प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इसी गंभीरता का परिणाम है कि महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में लगातार कमी आ रही है। अपराधियों के मन में कार्रवाई का भय है।''

यह भी पढ़ें- 10 साल में कोई बड़ा पैकेज यूपी को नहीं मिला, सरकार ने सिर्फ सपना दिखाया- अखिलेश

मुख्यमंत्री ने 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद की चर्चा करते हुए कहा ''प्रदेश के अंदर सरकार आने के बाद सबसे पहले हमने शोहदों पर लगाम कसने के लिए जो कार्रवाई की, एंटी रोमियो स्क्वाड इसका एक उदाहरण है।'' उन्होंने विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा ''बताते हुए दुख होता है कि एंटी रोमियो स्क्वाड का जब गठन हुआ तब सबसे पहले इसका विरोध समाजवादी पार्टी ने ही किया था।'' योगी ने दो टूक कहा ''यह बोलने में भी कोई संकोच नहीं है कि महिला संबंधी अपराधों के मामलों में सीधे या परोक्ष रूप से समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग ही संलिप्त पाए जाते हैं।''

सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के एक बयान की ओर इशारा करते हुए योगी ने कहा ''महिला संबंधी अपराध में ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कहा था कि 'लड़के हैं गलती हो जाती है' । ये लोग सुरक्षा की बात क्या करेंगे। महिला सुरक्षा के लिए ये समाजवादी खुद ही एक गंभीर खतरा हैं।'' नेता सदन ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सचेत और सक्रिय है तथा प्रदेश में हर बेटी को और हर व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' सपा सदस्य के पूरक प्रश्नों के जवाब में योगी ने कहा ''महिला और बाल सुरक्षा से जुड़े मुद्दे दो प्रकार के होते हैं। एक घर के अंदर और दूसरा घर के बाहर। दोनों मुद्दों को ध्यान में रखकर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं।'' उन्होंने दावे के साथ कहा ''2016 (सपा सरकार का कार्यकाल) से तुलना करें तो सभी तरह के मामलों में कमी देखने को मिलेगी। 2016 की तुलना में दहेज जैसी घटनाओं के बारे में देखें जिनमें 2023-24 के बीच में लगभग 17.5 प्रतिशत की कमी आई है। 2016 की तुलना में 2023-24 में बलात्कार की घटनाओं में 25.30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।''

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!