वंदे भारत मिशन : 11 से 19 जुलाई के बीच अमेरिका के लिए 36 उड़ानें संचालित करेगी एयर इंडिया

Edited By Updated: 05 Jul, 2020 07:39 PM

vande bharat mission air india will operate 36 flights to the us

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने की मुहिम में भारत सरकार ने अमेरिका के लिए उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है। 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच एयर इंडिया अमेरिका के लिए 36 उड़ानों को संचालित करेगा...

नई दिल्लीः वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने की मुहिम में भारत सरकार ने अमेरिका के लिए उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है। 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच एयर इंडिया अमेरिका के लिए 36 उड़ानों को संचालित करेगा।
PunjabKesari
एयर इंडिया की ओर से जारी एक सूचना में बताया गया है कि अमेरिका में मौजूद भारतीय नागरिक जो इन उड़ानों से आना चाहते हैं वह टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग छह जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह दो बजे ( न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे, शिकागो में सुबह 9.30 बजे और सैन फ्रांसिस्को में सुबह 7.30 बजे) से एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लगे वैश्विक लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था। इस मिशन के तहत 5.03 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक देश वापस लौट चुके हैं। अभियान के तहत 137 देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाया गया।
PunjabKesari
इस अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला । मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला। हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया था। वहीं, तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक चला। फिलहाल अभियान का चौथा चरण चल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!