Vice President Election: बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल करवाया नामांकन पत्र, सोनिया गांधी और खरगे समेत INDIA गठबंधन के कई नेता रहे मौजूद

Edited By Updated: 21 Aug, 2025 11:52 AM

vice president election b sudarshan reddy filed nomination papers

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए गए रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए गए रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

चार सेट में दाखिल किया नामांकन

सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन के चार सेट दाखिल किए। हर सेट में 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक शामिल रहे। यह नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और देश के महान नेताओं को श्रद्धांजलि भी दी।

एनडीए बनाम विपक्ष

इससे एक दिन पहले एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया था। अब चुनाव में दक्षिण भारत के दोनों चेहरे आमने-सामने हैं। यही वजह है कि इस चुनाव को “दक्षिण बनाम दक्षिण” की जंग कहा जा रहा है।

विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन

नामांकन के मौके पर विपक्ष ने पूरा जोर लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में सभी दलों के नेता एकत्र हुए और फिर सामूहिक रूप से राज्यसभा महासचिव व रिटर्निंग ऑफिसर पी.सी. मोदी के कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया।

नंबर गेम में पिछड़ता विपक्ष

संसद में संख्या बल के हिसाब से विपक्ष पीछे है, लेकिन उसने मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विपक्ष का मानना है कि यह लड़ाई सिर्फ उपराष्ट्रपति पद की नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की भी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!