Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jun, 2025 11:15 AM

अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के लिए हमेशा खास जादू जैसा साथ दिया है। जब-जब अनुष्का ने अपने दो खास टोटकों को अपनाया, तब-तब विराट की किस्मत चमकी और उन्होंने बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2025 में भी ये दो टोटके विराट के लिए...
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के लिए हमेशा खास जादू जैसा साथ दिया है। जब-जब अनुष्का ने अपने दो खास टोटकों को अपनाया, तब-तब विराट की किस्मत चमकी और उन्होंने बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2025 में भी ये दो टोटके विराट के लिए कामयाबी की वजह बने और आरसीबी ने आखिरकार अपनी पहली ट्रॉफी जीती। आइए जानते हैं कैसे अनुष्का के ये छोटे लेकिन असरदार ‘टोटके’ विराट को सफलता की राह पर लेकर गए।
बता दें कि आखिरकार 18 साल लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL की पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मैच में जीत के आखिरी पल जब विराट के नाम के जयकारे गूंज रहे थे, तो भावुक कोहली खुद को रोक नहीं पाए और इस खुशी के मौके पर वह रो पड़े।
विराट कोहली ने पिछले कई वर्षों से इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की है, और इस सफर में अनुष्का शर्मा ने हमेशा उनके साथ खड़े रहकर उनका हौसला बढ़ाया। कोहली ने जीत के बाद अनुष्का के त्याग और समर्थन को खुले दिल से स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक साथी का साथ जिंदगी के उतार-चढ़ाव में सबसे बड़ी ताकत होता है।
अनुष्का शर्मा के दो ‘टोटके’ जो लाए खुशियों की झोली
अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ हर बड़े मैच से पहले ईश्वर की पूजा-अर्चना करना नहीं छोड़ा। खासकर IPL 2025 के क्वालीफायर मैच से पहले दोनों हनुमानगढ़ी मंदिर गए थे, जहां से उन्होंने आशीर्वाद लिया। इसके अलावा अनुष्का ने क्वालीफायर और फाइनल दोनों मैचों में खास व्हाइट शर्ट पहनी, जिसे वह अपनी किस्मत का प्रतीक मानती हैं। इन छोटे लेकिन खास रिवाजों को ही कोहली की किस्मत की वजह बताया जा रहा है।

विराट-अनुष्का की आस्था की यात्रा
अनुष्का और विराट ने सालों से अपने बड़े मुकाबलों से पहले देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाकर आशीर्वाद लिया है।
-2019 में वर्ल्ड कप से पहले नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर
-2021 में आईपीएल से पहले तिरुपति बालाजी
-2022 में T20 वर्ल्ड कप से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर
-2023 में विश्व कप से पहले वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद, और इसी तरह अन्य कई पवित्र स्थलों पर ये जोड़ी साथ नजर आई। उनकी यह आस्था और नियमित पूजा-पाठ को उनके करियर की सफलता का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।

आखिरकार, 18 सालों के इंतजार के बाद कोहली ने छुआ सपना
RCB की पहली आईपीएल ट्रॉफी के साथ विराट कोहली ने वह मुकाम हासिल किया, जिसका इंतजार उन्होंने लंबे समय से किया था। अनुष्का शर्मा के दो छोटे लेकिन खास ‘टोटके’, उनके साथ मंदिर दर्शन और आस्था ने इस सफर को यादगार बना दिया। विराट-अनुष्का की जोड़ी ने साबित कर दिया कि जब चाह हो और साथी साथ हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं।