Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Nov, 2025 01:15 AM

देश में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पाते। ऐसे जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत फ्री और सस्ते राशन की सुविधा देती है। लेकिन इस...
नेशनल डेस्क: देश में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पाते। ऐसे जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत फ्री और सस्ते राशन की सुविधा देती है। लेकिन इस लाभ को पाने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है। हाल ही में सामने आया है कि राशन कार्ड लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि केवल वही लोग लाभ उठाएं जो वास्तव में पात्र हैं।
क्यों हटाए गए 2.25 करोड़ नाम?
देशभर में हुई जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं-
- मृतक व्यक्तियों के नाम पर सालों से राशन उठाया जा रहा था
- गैर-पात्र लोग भी योजना का फायदा ले रहे थे
- कई परिवार केवल सरकारी लाभ लेने के लिए कार्ड बनवा चुके थे
- कुछ लोग 6 महीने से राशन ले ही नहीं रहे थे
इन अनियमितताओं को रोकने के लिए सरकार ने वेरिफिकेशन तेज किया और पिछले कुछ महीनों में 2.25 करोड़ नाम मुफ्त राशन लिस्ट से हटाए। मंत्रालय का कहना है कि योजना का लाभ सिर्फ सही और असली जरूरतमंदों तक ही पहुंचे।
क्या आपका नाम भी हट गया? ऐसे करें चेक
आप घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड एक्टिव है या नहीं-
- nfsa.gov.in पर जाएं
- “Ration Card” विकल्प चुनें
- “Ration Card Details On State Portals” पर क्लिक करें
- राज्य → जिला → ब्लॉक → पंचायत चुनें
- अपनी राशन दुकान और कार्ड प्रकार चुनें
e-KYC न करवाई तो होगा कार्ड डीएक्टिव
सरकार ने साफ निर्देश दिया है: जिन राशन कार्डों की e-KYC अपडेट नहीं है, वे सबसे पहले डीएक्टिव किए जाएंगे।