हाईकोर्ट से लेकर PGI तक जलभराव, गाड़ियां डूबीं; चंडीगढ़ में भारी बारिश का कहर

Edited By Updated: 20 Aug, 2025 11:54 AM

waterlogging from high court to pgi heavy rain wreaked havoc in chandigarh

पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर बाद शहर में अचानक बदले मौसम ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं। करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने ‘सिटी ब्यूटीफुल’ की तस्वीर ही बिगाड़ दी। इस दौरान 40 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे सड़कें तालाब बन गईं, और...

नेशनल डेस्क: पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर बाद शहर में अचानक बदले मौसम ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं। करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने ‘सिटी ब्यूटीफुल’ की तस्वीर ही बिगाड़ दी। इस दौरान 40 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे सड़कें तालाब बन गईं, और सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
PunjabKesari
जलभराव से गाड़ियां बंद, कई जगहों पर ट्रैफिक रुक गया और वीआईपी सेक्टरों तक में पानी भर गया। सेक्टर-16 के रोज गार्डन में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई पौधे बह गए और लैंडस्केप को भारी नुकसान पहुंचा।
PunjabKesari
पंजाब कला भवन की पार्किंग में पानी भर गया, वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियां डूबती नजर आईं। मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाला अंडरपास पूरी तरह जलमग्न रहा, जहां से कोई भी वाहन निकल नहीं सका।
PunjabKesari
वार्डों और कमरों में घुसा पानी
सबसे गंभीर हालात पीजीआई के नेहरू ब्लॉक में देखे गए, जहां पानी वार्डों और कमरों में घुस गया। कमरा नंबर 8 और 9 में जलभराव से एक्स-रे मशीनें बंद हो गईं, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
PunjabKesari
घरों और दुकानों में भी भरा पानी
बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। कॉलोनियों की गलियां, वीआईपी सेक्टर जैसे सेक्टर 15, 22, 33 और 35 भी पानी में डूब गए। घरों और दुकानों में पानी भरने से लोगों का सामान भी खराब हुआ। स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चंडीगढ़ को 'स्मार्ट सिटी' कहा जाता है, लेकिन हर साल कुछ घंटों की बारिश में ही पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि मानसून से पहले सफाई और ड्रेनेज की व्यवस्था सिर्फ कागजों पर होती है, जमीनी हकीकत हर बार पानी में बह जाती है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!