Edited By Mehak,Updated: 20 Dec, 2025 04:47 PM

टीवी शो ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर गजेंद्र सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार हुए। फेसबुक पर सस्ते ड्राई फ्रूट्स के झांसे में उन्होंने OTP शेयर किया, जिससे उनके खाते से 98 हजार रुपये कट गए। तुरंत शिकायत करने पर पुलिस ने रकम रिकवर कर दी। उन्होंने लोगों को...
बाॅलीवुड डेस्क : टीवी सीरियल 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र सिंह चौहान हाल ही में साइबर ठगी का शिकार हो गए। ऑनलाइन ठगों ने उनके बैंक खाते से करीब 98 हजार रुपये निकाल लिए, हालांकि समय रहते शिकायत करने की वजह से पूरी रकम उन्हें वापस मिल गई।
कैसे हुई ठगी
जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर को गजेंद्र सिंह चौहान सोशल मीडिया पर फेसबुक चला रहे थे। इसी दौरान उन्हें डी-मार्ट के नाम से एक विज्ञापन दिखा, जिसमें ड्राई फ्रूट्स बेहद सस्ते दामों पर बेचने का दावा किया गया था। ऑफर आकर्षक लगने पर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर खरीदारी करने की कोशिश की। इसी दौरान उनसे बैंक से जुड़ा OTP मांगा गया, जिसे उन्होंने वेरिफिकेशन समझकर शेयर कर दिया। ओटीपी शेयर करते ही कुछ ही सेकंड में उनके खाते से 98 हजार रुपये कट गए।
तुरंत की शिकायत, पैसा हुआ रिकवर
पैसे कटने का मैसेज मिलते ही अभिनेता ने बिना देर किए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस की साइबर टीम सक्रिय हो गई। जांच में सामने आया कि रकम Razorpay के जरिए क्रोमा की ओर ट्रांसफर हो रही थी। पुलिस ने तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म से संपर्क कर ट्रांजैक्शन पर होल्ड लगवाया, जिसके बाद पूरी राशि रिकवर कर अभिनेता के खाते में वापस जमा करा दी गई।
लोगों के लिए अभिनेता की अपील
घटना के बाद गजेंद्र सिंह चौहान ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले सस्ते ऑफर और भारी डिस्काउंट के झांसे में न आएं, क्योंकि कई विज्ञापन फर्जी होते हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी ओटीपी साझा न करें, चाहे सामने वाला कितना ही भरोसेमंद क्यों न लगे। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते नुकसान से बचा जा सके।