Ram Mandir : जब रामलला के दर्शन करने गर्भगृह में पहुंच गया बंदर, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Jan, 2024 03:36 PM

when the monkey reached the sanctum sanctorum to see ramlala

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह के बाद मंगलवार को एक वानर गर्भगृह में प्रवेश कर उत्सव मूर्ति तक पहुंच गया। दर्शनार्थियों के बीच यह वानर कौतुहल का विषय बना रहा।

नेशनल डेस्क: अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह के बाद मंगलवार को एक वानर गर्भगृह में प्रवेश कर उत्सव मूर्ति तक पहुंच गया। दर्शनार्थियों के बीच यह वानर कौतुहल का विषय बना रहा। मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि मानो हनुमान जी रामलला के दर्शन को आए हैं। श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट द्वारा मंगलवार रात सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर 'श्री राम जन्‍मभूमि मंदिर में हुई इस कौतुहलपूर्ण घटना का वर्णन' किया गया।

ट्रस्‍ट द्वारा किए गए पोस्‍ट में कहा गया, ''आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक जा पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वानर को वहां पहुंचते हुए देखा।'' पोस्ट में आगे कहा गया,‘‘ सुरक्षाकर्मी बंदर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से उत्तरी द्वार की ओर चला गया। द्वार बंद होने के कारण वह पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।''


मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों
इस पोस्‍ट में आगे कहा गया, ''सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।'' प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई में अयोध्या में गत 22 जनवरी को रामलला के बाल रूप के विग्रह की प्राण-प्रतिष्‍ठा की गयी थी। उसके बाद मंगलवार से मंदिर को आम लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया है, जहां दर्शन करने के लिये भक्‍तों का लगातार तांता लगा हुए है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!