रेप का आरोपी जेल से रिहा होने के बाद बदला लेने पहुंचा, पीड़िता को मारी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 10:55 PM

when the rape accused was released from jail he came to take revenge

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बलात्कार के आरोपी ने जेल से रिहा होते ही पीड़िता पर गोली चला दी। यह घटना 30 जुलाई की रात वसंत विहार इलाके में घटी, जब दो युवकों ने एक ऑटो रिक्शा में बैठी महिला पर गोली चलाई। पीड़िता, जो एक...

नेशनल डेस्कः दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बलात्कार के आरोपी ने जेल से रिहा होते ही पीड़िता पर गोली चला दी। यह घटना 30 जुलाई की रात वसंत विहार इलाके में घटी, जब दो युवकों ने एक ऑटो रिक्शा में बैठी महिला पर गोली चलाई। पीड़िता, जो एक प्रतिष्ठित सैलून में मैनेजर है, को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 30 जुलाई की रात करीब 9:45 बजे वसंत विहार इलाके में हुई। पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने पर खून से सना एक ऑटो रिक्शा मिला। ऑटो चालक ने बताया कि दो अज्ञात युवकों ने एक महिला यात्री पर गोली चलाई थी। पीड़िता, वसंत विहार के एक प्रतिष्ठित सैलून में हेड मैनेजर, को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है।

पीड़िता ने कहा
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह ऑटो से घर लौट रही थी, तभी दो युवक काले रंग की बाइक से आए और उनमें से एक, अबुजैर सैफी, ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों का पता लगाया। ओखला निवासी सैफी को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथी अमन शुक्ला को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। सैफी से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ पुराना मामला
जांच में पता चला कि पीड़िता ने एक साल पहले मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में सैफी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था। हालिया हमला उसके खिलाफ बदले की कार्रवाई हो सकती है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!