मोदी-शाह कहीं भी चले जाएं, ‘वोट चोरी' के लिए एक दिन पकड़े जाएंगे: राहुल गांधी

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 08:36 PM

wherever modi shah go they will one day be caught for vote theft rahul gandh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह “वोट चोरी” में लिप्त हैं और “चाहे वे कहीं भी चले जाएं, एक दिन पकड़े जाएंगे।” बिहार के किशनगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह “वोट चोरी” में लिप्त हैं और “चाहे वे कहीं भी चले जाएं, एक दिन पकड़े जाएंगे।” बिहार के किशनगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं, जबकि ‘इंडिया' गठबंधन देश को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आधार से जुड़ा ये काम नहीं किया तो 21वीं किस्त में होगी देरी, तभी खाते में आएंगे ₹2000, जल्द करें अपडेट


उन्होंने कहा, “मोदी, शाह और चुनाव आयोग के पास हमारे ‘वोट चोरी' के आरोपों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है। प्रधानमंत्री, शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन वे ‘वोट चोरी' के लिए पकड़े जाएंगे।” राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में हरियाणा में बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में करीब दो करोड़ मतदाता हैं, लेकिन मतदाता सूची में लगभग 25 लाख फर्जी नाम पाए गए। आज तक न तो मोदी और न ही मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह कहने की हिम्मत दिखाई कि ‘राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।'”

यह भी पढ़ें: GST Effect: हस्तशिल्प में दिखा GST कटौती का सीधा असर, मूर्तियों की बिक्री से कारीगरों को मिली बड़ी राहत


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि जनता एकजुट होकर “वोट चोरी” को रोक दे, तो बिहार में ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार “सौ फीसदी बनेगी।” उन्होंने कहा, “बिहार में मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘महागठबंधन' अगली सरकार बनाएगा। सौ प्रतिशत संभावना है। लेकिन आपको भाजपा की वोट चोरी रोकनी होगी। मतदान के दिन हर युवा, मजदूर और किसान का यह कर्तव्य है कि वे वोट चोरी को नाकाम करें।” सीमांचल क्षेत्र की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का उद्देश्य समाज को बांटना और “वोट चोरी” से ध्यान हटाना है।

उन्होंने कहा, “मोदी और शाह जनता की आवाज से डरते हैं। उन्होंने भारत की आत्मा के साथ विश्वासघात किया है। वे पकड़े जाएंगे।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आर्थिक नीतियों को राज्य में रोजगार की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग आज बेंगलुरु से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक सड़कों, स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों का निर्माण कर रहे हैं। इतने मेहनती लोग अपने ही राज्य में रोजगार क्यों नहीं पा सकते?”

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: 10, 11, 12, 13 नवंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट


उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि 20 साल में उन्होंने मछली और मखाना जैसी प्रचुर फसलों वाले राज्य में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां क्यों नहीं लगाईं?” पूर्णिया की सभा में गांधी ने कहा, “मुख्यमंत्री बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते। बिहार का युवा अब मजदूर बनकर नहीं रहना चाहता।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में उद्योगपतियों को सस्ती दर पर जमीन दी जा रही है।

राहुल ने कहा, “अमित शाह कहते हैं कि भूमि की कमी के कारण बिहार में औद्योगिक विकास नहीं हो सकता। लेकिन यही सरकार किसी बड़े कारोबारी को 1,000 एकड़ जमीन सस्ते दाम पर देने का रास्ता निकाल लेती है।” उन्होंने इशारा भागलपुर जिले में एक प्रस्तावित पावर प्लांट की ओर किया। गांधी ने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बिहार में अगली बार सत्ता में नहीं आएगी और नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।” 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!