Edited By Mansa Devi,Updated: 20 Oct, 2025 10:26 AM

दिवाली के बाद सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के हफ्तों में सोने में आई तेज़ी अब ठहर सकती है, क्योंकि त्योहारों के बाद फिजिकल डिमांड घटने की संभावना है। साथ ही, निवेशक अब वैश्विक आर्थिक संकेतों और...
नेशनल डेस्क: दिवाली के बाद सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के हफ्तों में सोने में आई तेज़ी अब ठहर सकती है, क्योंकि त्योहारों के बाद फिजिकल डिमांड घटने की संभावना है। साथ ही, निवेशक अब वैश्विक आर्थिक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों पर नजर रखेंगे।
त्योहारों के बाद घट सकती है मांग
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस एवं मुद्रा शोध विभाग के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के अनुसार, “सोने में फिलहाल जो तेजी देखी गई है, उसका असर अब स्थिर हो सकता है। इस हफ्ते के मध्य तक फिजिकल डिमांड कम हो जाएगी, जिससे कीमतों में हल्की गिरावट संभव है।” उन्होंने बताया कि निवेशकों की नजर इस हफ्ते आने वाले कई महत्वपूर्ण वैश्विक आंकड़ों पर रहेगी जिनमें चीन के आर्थिक डेटा, ब्रिटेन की मुद्रास्फीति दर, विभिन्न देशों के पीएमआई आंकड़े, अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास सूचकांक और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियां शामिल हैं।
क्या जारी रहेगी तेजी?
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी अवधि में सोने की चमक बनी रह सकती है। भारत में त्योहारों की मांग और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) की खरीदारी के चलते बीते हफ्ते सोना मजबूत होकर बंद हुआ। पिछले सप्ताह एमसीएक्स पर सोने का वायदा मूल्य ₹5,644 यानी 4.65% की वृद्धि के साथ उछला। एंजल वन के जिंस विश्लेषक प्रथमेश माल्या ने बताया कि “नीतिगत अनिश्चितता, अमेरिकी आर्थिक सुस्ती और शुल्कों के प्रभाव के कारण 2025 तक सोना ऊंचाई पर बना रह सकता है।”
धनतेरस पर कीमतों में गिरावट
धनतेरस के दिन, सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से कुछ सस्ता हो गया। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव ₹1,32,294 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर से गिरकर ₹1,27,008 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, दिल्ली में सोना ₹1,32,400 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जो अपने उच्चतम स्तर से लगभग ₹2,400 कम था।