Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2025 02:16 PM

Gold rate Down गुरुवार (4 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप आज Gold-Silver Jewellery खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर
बिजनेस डेस्कः Gold rate Down गुरुवार (4 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप आज Gold-Silver Jewellery खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 5 फरवरी डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में 800 रुपए से ज्यादा गिरकर 1,29,599 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गया। वहीं चांदी भी धड़ाम हुई। 5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी 3,000 रुपए से ज्यादा टूटकर 1,79,200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।
सर्राफा बाजार का हाल
मजबूत वैश्विक रुझानों और रुपए में भारी गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश मांग के लिए समर्थन मिलने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 670 रुपए चढ़कर 1,32,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आने से सर्राफा कीमतों में तेजी आई है। हालांकि चांदी ने छह दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और इसकी कीमत 460 रुपए की गिरावट के साथ 1,80,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।