Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jul, 2017 01:32 PM

लोगों पर अंधविश्वास किस तरह भारी है इसका अंदाजा केरल में हुई इस घटना से लगाया जा सकता है।
नई दिल्ली: लोगों पर अंधविश्वास किस तरह भारी है इसका अंदाजा केरल में हुई इस घटना से लगाया जा सकता है। दरअसल एक महिला ने अपने पति की लाश को 2 महीने तक घर पर रखा। महिला को उम्मीद थी कि दुआओं के जरिए उसका पति वापस जिंदा हो जाएगा। उसके तीनों बच्चे भी अपनी मां का साथ दे रहे थे। केरल के मल्लापुरम इलाके के सईद की लगभग 2 महीने पहले मौत हो गई थी। उसकी पत्नी ने किसी को सईद के बारे में नहीं बताया और उसकी लाश को घर पर छुपा दिया।
शव के पास करते थे दुआ
आरोपी महिला और उसके बच्चे सईद के शव के पास दुआ करते थे और वहां इत्र छिड़कते रहते थे ताकि बाहर बदबू न फैले। कुछ दिनों बाद सईद के भाई को शक हुआ उसने तुरंत इस बात की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जैसे ही घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके बच्चे एक सड़ी हुई लाश के पास बैठे थे। उसमें केवल कंकाल बचा था। ये सब देखते ही पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।