सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट डलवा सकती है आयकर विभाग की रेड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jul, 2017 04:00 AM

you can post your post on social media income tax department raid

अगर आप अपने आलीशान बंगले, गाड़ी, शानदार कॉटेज की फोटो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम.....

नई दिल्ली: अगर आप अपने आलीशान बंगले, गाड़ी, शानदार कॉटेज की फोटो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाइए। इससे आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आपके इन फोटोज पर अब आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद आयकर का भुगतान नहीं करने वालों के घर आयकर विभाग के अधिकारी किसी भी समय आ सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि अगस्त महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार उन जानकारियों को इकट्ठा करना शुरू करेगी, जो न सिर्फ  परंपरागत स्रोतों जैसे कि बैंक से हासिल होती हैं बल्कि सोशल मीडिया साइट से भी वह इस तरह की जानकारियां जुटाएगी। आयकर अधिकारी यह जानने की कोशिश करेंगे कि करदाताओं की आय घोषणाएं उनके खर्च के पैटर्न से मेल खाती हैं या नहीं। करीब 7 साल की मेहनत और करीब 10 बिलियन रुपए की लागत के बाद सरकार ने प्रोजैक्ट इंसाइट तैयार किया है। यह दुनिया के सबसे बड़े बायोमीट्रिक आइडैंटिटी डाटाबेस का सहयोग करेगा। इसके साथ ही यह देश में टैक्स जांच के मामले में भी सहयोग करेगा। 

हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इस रफ्तार से राजस्व में बढ़ौतरी नहीं होती दिख रही। इसके जरिए सरकार बिना रेड डाले उन लोगों को जांच के दायरे में ला सकेगी, जो टैक्स चोरी करते हैं। भारत के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रोजैक्ट इंसाइट पर किसी भी तरह की कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। सरकार ने पिछले साल बताया था कि उसने एल.एंड टी. इंफोटैक लिमिटेड के साथ कांट्रैक्ट किया था ताकि नैटवर्क को बनाने और स्वैच्छिक रूप से अनुपालन को बूस्ट देने में मदद की जा सके। यह कंपनी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!