यहां 1 लाख की कमाई भारत में बन सकती है इतनी मोटी रकम, मालामाल कर देगा आपको ये देश

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 03:19 PM

earning 1 lakh in this country will make you rich in india

थाईलैंड में कमाया गया पैसा भारत लौटने पर काफी बढ़ी हुई वैल्यू में बदल जाता है। एक थाई बाट की कीमत लगभग 2.83 रुपये है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति थाईलैंड में 1 लाख बाट कमाता है, तो भारत में इसकी वैल्यू करीब 2.82 लाख रुपये हो जाती है। थाईलैंड भारतीयों के...

नेशनल डेस्क : थाईलैंड एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार इसकी चर्चा पर्यटन की वजह से नहीं, बल्कि गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड से जुड़े लूथरा ब्रदर्स के कारण हो रही है। घटना के बाद दोनों भाई भारत से भागकर सीधे थाईलैंड के फुकेट पहुंच गए। थाईलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है और हर साल लाखों भारतीय यहां घूमने के लिए आते हैं।

थाईलैंड में भारतीय रुपये की वैल्यू

थाईलैंड की मुद्रा थाई बाट (THB) है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले ज्यादा मानी जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार 1 थाई बाट करीब 2.83 भारतीय रुपये के बराबर है। अगर कोई भारतीय थाईलैंड में नौकरी करता है और उसे 1 लाख बाट मिलते हैं, तो भारत में इसकी कीमत लगभग 2.82 लाख रुपये हो जाती है। वहीं, अगर कोई भारत से 1 लाख रुपये लेकर घूमने के लिए थाईलैंड जाता है, तो वहां यह रकम करीब 35,376 बाट में बदलती है।

यह भी पढ़ें - EPFO : शादी के लिए PF से कितना पैसा निकाला जा सकता है? अब नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

थाईलैंड की मुद्रा से जुड़े तथ्य

थाई बाट को सौ सतांग में बांटा जाता है। इसकी पूरी मॉनिटरी व्यवस्था बैंक ऑफ थाईलैंड संभालता है। भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले थोड़ी स्थानीय मुद्रा बदलकर रखें ताकि शुरुआत में लेन-देन में दिक्कत न हो।

भारतीय पर्यटकों में लगातार बढ़ती लोकप्रियता

भारतीय पर्यटक थाईलैंड के लिए एक बड़ा बाजार बन चुके हैं। साल 2024 में करीब 21 लाख भारतीय यहां घूमने पहुंचे। चीन और मलेशिया के बाद भारत को थाईलैंड का तीसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट सोर्स माना जाता है, जो वहां की अर्थव्यवस्था को बड़ी मदद देता है।

यह भी पढ़ें - 25 साल बाद 1 करोड़ की कीमत रह जाएगी बस इतनी... असल वैल्यू जानकर उड़ जाएंगे होश

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!