ब्वाॅयफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड का सिर काटकर नहर में फेंका..लाश को झाड़ियों में छुपाया, वजह चौंका देने वाली

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Aug, 2024 09:11 AM

young man beheaded girlfriend girlfriend head canal

एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक और पीड़िता अलग-अलग धर्मों के थे, और युवक का परिवार इस रिश्ते और शादी के लिए तैयार नहीं था। इस कारण से युवक ने  अपने एक दोस्त के...

नेशनल डेस्क:  एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक युवक ने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक और पीड़िता अलग-अलग धर्मों के थे, और युवक का परिवार इस रिश्ते और शादी के लिए तैयार नहीं था। इस कारण से युवक ने  अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसका सिर काट कर नहर में फेंक दिया। वहीं, सिर कटी लाश झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। इस भयावह घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

 बहराइच जिले के थाना नानपारा के अंतर्गत हांडा बसेहरी गांव के पास झाड़ियों में 23 जुलाई को इस युवती की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने शव की पहचान के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन सिर कटा होने के कारण यह कठिन हो रहा था। एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले की जांच के लिए प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की अगुवाई में एक टीम गठित की।

जब पुलिस ने 22 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट पर ध्यान दिया, तो पता चला कि 20 वर्षीय शीबा नाम की युवती गायब थी। लाश की पहचान शीबा के रूप में हुई, जब पुलिस ने उसकी तस्वीर और शव के दाहिने पैर में बंधे काले धागे से मिलान किया। शीबा के परिजनों ने शव की पहचान की और बताया कि शीबा जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर अंतर्गत मल्हीपुर खुर्द निवासी अरुण सैनी नाम के लड़के से फोन पर बात करती थी।

जांच में पता चला कि शीबा अपने मामा हसमत अली के घर जमोग गांव में रहती थी, जबकि आरोपी अरुण अपने मामा के पास बगल के गांव में रहता था। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पिछले एक साल से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। अरुण की शादी तय हो गई थी, और जब उसने शीबा से अलग होना चाहा, तो शीबा इसके लिए तैयार नहीं थी। धर्म के अंतर के कारण परिवार भी शादी के खिलाफ था।

शीबा के मामा ने अरुण की पिटाई भी की थी, जिससे अरुण और गुस्से में आ गया। अरुण ने अपने दोस्त कुलदीप विश्वकर्मा के साथ मिलकर शीबा को संदीप जायसवाल के भठ्ठे पर बुलाया। वहां, दोनों ने मिलकर शीबा का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर, शीबा का सिर काटकर नहर में फेंक दिया और लाश को झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों अरुण और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!