युवा कांग्रेस ने ‘वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए बेंगलुरु में किया प्रदर्शन, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 05:31 PM

youth congress protests in bengaluru alleging vote theft demanding strict act

कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी (केपीवाईसीसी) ने विभिन्न राज्यों में चुनावों में बड़े पैमाने पर ‘‘वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए शनिवार को बेंगलुरु में प्रदर्शन किया तथा कथित चुनावी गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग और केंद्र से जवाबदेही की मांग की।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी (केपीवाईसीसी) ने विभिन्न राज्यों में चुनावों में बड़े पैमाने पर ‘‘वोट चोरी'' का आरोप लगाते हुए शनिवार को बेंगलुरु में प्रदर्शन किया तथा कथित चुनावी गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग और केंद्र से जवाबदेही की मांग की। एक दिन पहले, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बिहार विधानसभा चुनाव में ‘‘बड़े पैमाने पर वोट चोरी'' की गई। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नतीजों की गहन समीक्षा करने का संकल्प जताया और कहा, ‘‘हम ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकते जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।''

यहां ‘फ्रीडम पार्क' में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, आईवाईसी प्रभारी मनीष शर्मा, केपीवाईसीसी अध्यक्ष मंजूनाथ गौड़ा ने किया तथा इसमें श्रम मंत्री संतोष लाड, राज्यसभा सदस्य जी सी चंद्रशेखर सहित कर्नाटक के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी कथित अनियमितताओं की जांच और चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपने के लिए बेंगलुरु स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च भी करेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने हाल में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024, कर्नाटक और महाराष्ट्र चुनाव में ‘‘वोट चोरी'' का आरोप लगाया है। गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन चुनाव परिणामों की गहन समीक्षा करेगी और लोकतंत्र को बचाने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास करेगी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार में महागठबंधन को हराकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस एवं इसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को करारा झटका लगा। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। परिणाम शुक्रवार को घोषित किये गए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!