थार की गलियों में पहुंची यूट्यूबर ज्योति, ग्रामीणों से किया सवाल... बॉर्डर क्रॉस करने में कितना समय लगता है

Edited By Updated: 20 May, 2025 09:53 AM

youtuber jyoti reached the streets of thar before the border

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा की संदिग्ध गतिविधियों के नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि उसने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब राजस्थान के थार रेगिस्तान के एक गांव में रात भी बिताई थी।...

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा की संदिग्ध गतिविधियों के नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि उसने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब राजस्थान के थार रेगिस्तान के एक गांव में रात भी बिताई थी। अपने वीडियो में उसने सीमा पर लगी फेंसिंग और दूसरी तरफ के इलाके को बारीकी से दिखाया था। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या उसकी ये सीमावर्ती यात्राएं सिर्फ घूमने-फिरने के मकसद से थीं या इसके पीछे कोई और छिपा एजेंडा था। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अब ज्योति को हिरासत में ले लिया है और उसे हिसार स्थित उसके घर ले जाकर कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं जिसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया है। जम्मू इंटेलिजेंस भी NIA के साथ मिलकर ज्योति से पूछताछ करेगी। इससे पहले उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिया गया है।

महिलाओं से सीमा की दूरी और रिश्तेदारों के बारे में पूछा

ज्योति का राजस्थान के थार का एक वीडियो 5 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड हुआ था। इस वीडियो में वह झेलून गांव में फेंसिंग के पास खड़ी होकर यह कहती हुई नजर आ रही है कि यहां से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तानी सेना और वहां के लोग मिलेंगे। वीडियो में वह स्थानीय लोगों से मिलती है और उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनने की कोशिश करती है। उसने वहां की महिलाओं से यह भी पूछा कि यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है? वहां उनका कौन रहता है और बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है?

 

यह भी पढ़ें: Telegram New Rules: सिर्फ एक क्लिक और जाना पड़ सकता है जेल, Telegram यूज़ करने से पहले जानिए ये नए नियम

 

बकरी बॉर्डर क्रॉस करती दिखी, फेंसिंग का भी बनाया वीडियो

वीडियो के दौरान ज्योति ने सीमा पर लगी फेंसिंग और पाकिस्तान के इलाके को भी दिखाया था। इस दौरान वह फेंसिंग दिखाते हुए कहती है कि देखिए एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। उसने एक बकरी का दूध भी निकाला और आसपास के क्षेत्रों की दूरी के बारे में सवाल किए। गौरतलब है कि ज्योति ने पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के भी कई वीडियो बनाए हैं।

पहलगाम हमले के बाद सरकार पर उठाए सवाल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ज्योति ने आतंकियों की निंदा करने की बजाय भारत सरकार और सुरक्षाबलों को ही जिम्मेदार ठहराया था। उसने कहा था कि अगर इतनी सुरक्षा के बावजूद हमला हुआ है तो हम सभी दोषी हैं सरकार और आम नागरिक भी। हम सतर्क नहीं थे इसी कारण यह सब हुआ।

पीआईओ की साजिश का शिकार

हिसार के एसएसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। वे इनके जरिए अपने एजेंडे का प्रचार करना चाहते थे। ज्योति मल्होत्रा से भी इसी मकसद से संपर्क किया गया था और वह धीरे-धीरे इस जाल में फंसती चली गई। अब NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर ज्योति की संदिग्ध गतिविधियों और पाकिस्तान कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!