Bad News for Pakistan: पहलगाम आतंकी के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Updated: 25 Apr, 2025 02:08 PM

big blow to pakistan after pahalgam terror attack shocking world bank report

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। वर्ल्ड बैंक की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो गई है और इस साल करीब 1 करोड़ लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच सकते हैं।

बिजनेस डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। वर्ल्ड बैंक की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो गई है और इस साल करीब 1 करोड़ लोग भूखमरी की कगार पर पहुंच सकते हैं।

वर्ल्ड बैंक के अनुसार, पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 2024-25 में सिर्फ 2.7% रहने की उम्मीद है। इसकी वजह है सरकार की सख्त आर्थिक नीतियां और बजट घाटा, जिसे शाहबाज शरीफ की सरकार अब तक नियंत्रित नहीं कर पाई है। इससे देश का कुल कर्ज और बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मौसम की मार से कृषि उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा, खासतौर पर चावल और बाजरे की फसल। इससे खाद्यान्न संकट गहराएगा और ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब होंगे।

वर्ल्ड बैंक ने चेताया कि इस वित्तीय वर्ष में लगभग 19 लाख लोग गरीबी रेखा के नीचे फिसल सकते हैं, जो पाकिस्तान की आबादी का लगभग 2% है। इसके अलावा रोजगार-से-जनसंख्या अनुपात केवल 49.7% है, जिससे पता चलता है कि खासकर महिलाएं और युवा श्रम बाजार में बहुत कम सक्रिय हैं।

इसके साथ ही रिपोर्ट ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि मैन्युफैक्चरिंग और कृषि क्षेत्रों में गिरावट का असर दैनिक मजदूरी पर पड़ेगा और गरीब तबके की आय में बढ़ोतरी की संभावना नहीं के बराबर है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!