नवंबर में GST Collection धीमा, शुद्ध राजस्व 1.3% बढ़ा, मुआवजा उपकर में 69% की गिरावट

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 11:08 AM

gst collections slow in november net revenue up 1 3

नवंबर में माल एवं सेवा कर (GST) से शुद्ध राजस्व सालाना आधार पर 1.3% बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपए रहा। इसमें मुआवजा उपकर शामिल नहीं है। यह वृद्धि दर बताती है कि कर ढांचे में सितंबर में किए गए सुधारों के बाद एक पूरे महीने की आर्थिक गतिविधियों से...

बिजनेस डेस्कः नवंबर में माल एवं सेवा कर (GST) से शुद्ध राजस्व सालाना आधार पर 1.3% बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपए रहा। इसमें मुआवजा उपकर शामिल नहीं है। यह वृद्धि दर बताती है कि कर ढांचे में सितंबर में किए गए सुधारों के बाद एक पूरे महीने की आर्थिक गतिविधियों से अप्रत्यक्ष कर संग्रह में notable कमी दर्ज की गई है।

मुआवजा उपकर संग्रह में भारी गिरावट

नवंबर में जीएसटी मुआवजा उपकर संग्रह 69.06% गिरकर 4,006 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले साल यह लगभग 13,000 करोड़ रुपए था। मुआवजा उपकर को मिलाकर कुल शुद्ध जीएसटी राजस्व नवंबर 2024 की तुलना में 4.25% कम रहा।

अधिकारियों ने कहा कि लेनदेन मूल्य में तेज वृद्धि उपकर में गिरावट के असर को आंशिक रूप से कम करती है, जो बताता है कि खपत में सुधार देखने को मिला है, भले ही GST दरों में 22 सितंबर से कटौती लागू है। हालांकि अन्य उच्च-आवृत्ति संकेतकों से मिश्रित तस्वीर मिलती है।

मिश्रित आर्थिक संकेतक

ऑटो सेक्टर: यात्री वाहनों की थोक बिक्री साल-दर-साल 21% बढ़कर 4.25 लाख यूनिट हो गई, जो GST दर कटौती के बावजूद मजबूत मांग दिखाती है।
रेलवे माल ढुलाई: 4.2% बढ़कर 13.57 करोड़ टन हुई।
मनरेगा रोजगार: काम की मांग सालाना आधार पर 32% घट गई, और यह लगातार पांचवां महीना है जब गिरावट जारी रही।
UPI लेनदेन: अक्टूबर की तुलना में संख्या के हिसाब से 1% और मूल्य के हिसाब से 3.5% की गिरावट।

उत्पादन गतिविधि की रफ्तार सुस्त

  • औद्योगिक उत्पादन (IIP) की वृद्धि अक्टूबर में घटकर 0.4% रह गई—यह पिछले 14 महीनों का न्यूनतम स्तर है।
  • HSBC PMI के अनुसार विनिर्माण गतिविधि नवंबर में 9 महीने के निचले स्तर 56.6 पर रही।

सकल जीएसटी संग्रह में हल्की बढ़त

नवंबर में सकल जीएसटी राजस्व 0.7 फीसदी बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा रहा मगर घरेलू लेनदेन से प्राप्त राजस्व पिछले साल नवंबर की तुलना में 2.3 फीसदी घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपए रहा। सकल राजस्व इस साल अक्टूबर की तुलना में 9.5 फीसदी और शुद्ध राजस्व 6.1 फीसदी कम रहा। आयात से सकल जीएसटी संग्रह 10.2 फीसदी बढ़ा। रिफंड नवंबर 2024 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा और अक्टूबर की तुलना में इसमें 30.6 फीसदी की कमी आई।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!