मोबाइल, लैपटॉप, TV और कारें होंगी महंगी, लगने वाला है महंगाई का झटका

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 03:50 PM

prices of beauty products and cars will rise

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले बुधवार को ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया पहली बार 90 के पार पहुंच गया है। इसका सीधा असर उन कंपनियों पर पड़ रहा है जिनके कारोबार में इंपोर्टेड कच्चे माल या कंपोनेंट्स का बड़ा हिस्सा शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कार,...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले बुधवार को ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया पहली बार 90 के पार पहुंच गया है। इसका सीधा असर उन कंपनियों पर पड़ रहा है जिनके कारोबार में इंपोर्टेड कच्चे माल या कंपोनेंट्स का बड़ा हिस्सा शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कार, ब्यूटी और फैशन सेक्टर की कंपनियां अपनी बढ़ी हुई लागत की भरपाई अब कीमतें बढ़ाकर करेंगी। 

कमज़ोर रुपए से कंपनियों की लागत बढ़ी

रुपए में भारी गिरावट के चलते कन्जुमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाले ब्रांड्स की लागत 3 से 7% तक बढ़ गई है। इंपोर्ट पर निर्भर कंपनियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। GST कट की वजह से इन सेक्टर्स में हाल ही में सेल्स बढ़ी थीं लेकिन अब बढ़ी लागत ने कंपनियों की गणना बदल दी है।

यह भी पढ़ें: Gold Jewellery खरीदने वालों को राहत! गिर गए सोने के भाव, धड़ाम हुई चांदी

स्मार्टफोन, लैपटॉप और TV होंगे महंगे

  • इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने दिसंबर–जनवरी के बीच 3–7% तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
  • मेमोरी चिप्स, कॉपर और अन्य पार्ट्स महंगे
  • कुल लागत में 30–70% हिस्सा इम्पोर्टेड पार्ट्स का
  • चार महीने में मेमोरी चिप्स के दाम छह गुना बढ़े

Havells LED TV की कीमतें 3%, Super Plastronics 7–10% और Godrej Appliances रेफ्रिजरेटर व AC की कीमतें 5–7% बढ़ाएगी। जनवरी से ऊर्जा दक्षता मानक सख्त होने से लागत और बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Indian Economy के लिए Good News, फिच ने बढ़ाया GDP ग्रोथ फोरकास्ट 

ब्यूटी सेक्टर में भी बढ़ेंगे दाम

  • MAC, Bobbi Brown, Clinique, Shiseido और The Body Shop जैसे ब्रांड्स के उत्पाद ज्यादातर इम्पोर्टेड हैं।
  • 18% GST पहले से लागू है, ऐसे में कमज़ोर रुपए से मार्जिन पर भारी दबाव आएगा।
  • Shoppers Stop Beauty के CEO के अनुसार, हाई-एंड प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाना मजबूरी बन सकता है।

ऑटो कंपनियों को भी झटका

हाल ही में GST कट (28–31% से 18%) से टू-व्हीलर और कारों की कीमतें लगभग 9% घटी थीं, जिससे बिक्री में उछाल आया, लेकिन कमजोर रुपए के चलते अब ऑटो सेक्टर भी कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है।

  • Mercedes-Benz India 26 जनवरी से कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है।
  • Audi India भी इसी दिशा में सोच रही है।

अगले महीनों में महंगाई बढ़ने की आशंका

इंडस्ट्री का कहना है कि अगर रुपए में गिरावट जारी रही तो मार्च तिमाही में एक और कीमत बढ़ोतरी हो सकती है। GST कट से मिलने वाला फायदा अब लगभग पूरी तरह खत्म होने की स्थिति में है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!