Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Apr, 2025 04:43 PM
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसके बाद भारत ने आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज कर दिए गए हैं। हमले के बाद नियंत्रण रेखा यानी LOC पर भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। सभी सेक्टरों में चौकसी बढ़ा दी गई है और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। भारत की इस सख्त प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है।
PoK और पंजाब में पाकिस्तानी सेना ने शुरू किया युद्ध अभ्यास
पाकिस्तान ने भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से डरे हुए दो बड़े सैन्य अभ्यास शुरू कर दिए हैं।
इन युद्धाभ्यासों में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान J-10, F-16, और JF-17 सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है या फिर युद्ध की आहट से घबराया हुआ है।
भारत की नजर में पाक की हर हरकत
भारत को खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं।
केवल 58 किलोमीटर दूर रडार साइट से पाकिस्तान की नीयत उजागर
पाकिस्तान ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 58 किलोमीटर की दूरी पर चोर छावनी में एक आधुनिक रडार सिस्टम TPS-77 मल्टी-रोल रडार (MRR) स्थापित किया है। यह रडार दुनिया भर में हवाई निगरानी के लिए उपयोग में लाया जाता है और इसकी तैनाती भारत पर नजर रखने के मकसद से की गई है।
परमाणु हथियार तक की धमकी दे चुका है पाकिस्तान
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का बयान और भी चिंता बढ़ाने वाला है। उन्होंने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि यह अब कुछ ऐसा होने वाला है। पाकिस्तान इस समय हाई अलर्ट पर है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे जब हमारे अस्तित्व को कोई बड़ा खतरा होगा।"
भारत पहले ही साफ कर चुका है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति बिल्कुल स्पष्ट है – 'जीरो टॉलरेंस'। पहलगाम हमले के बाद भारत ने जो सख्ती दिखाई है, वह इसी नीति का हिस्सा है। भारत का उद्देश्य आतंक को जड़ से खत्म करना है और इसके लिए जरूरत पड़ी तो सीमापार कार्रवाई से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।