भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर शुरू की फायरिंग

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 12:11 PM

pakistan opened fire on the international border

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव की लहर दौड़ गई है। भारतीय सेना एक्शन मोड में है और इसका असर साफ़ दिखने लगा है।

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव की लहर दौड़ गई है। भारतीय सेना एक्शन मोड में है और इसका असर साफ़ दिखने लगा है। पाकिस्तान अब इतना घबराया हुआ है कि लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है। पहले पाकिस्तान केवल LoC (नियंत्रण रेखा) पर गोलीबारी कर रहा था लेकिन अब उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भी अपनी नापाक हरकतें शुरू कर दी हैं। मंगलवार-बुधवार की रात को जम्मू के परगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा और सटीक पलटवार किया।

भारतीय सेना का करारा जवाब, बीएसएफ भी सतर्क

बीएसएफ और भारतीय सेना ने न केवल जवाबी कार्रवाई की बल्कि सीमा की निगरानी और चौकसी भी और मजबूत कर दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने ये साफ कर दिया है कि हर उकसावे का जवाब तत्काल और प्रभावी तरीके से दिया जाएगा।

6 दिनों से लगातार गोलीबारी, पाक की हरकतें बढ़ीं

पिछले छह दिनों से पाकिस्तान द्वारा LoC के कई सेक्टरों में फायरिंग की जा रही है। इसमें नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर, बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टरशामिल हैं। हर बार बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी चौकियों से फायरिंग हो रही है। 29 और 30 अप्रैल की दरम्यानी रात को पाक सेना ने नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में जबरदस्त फायरिंग की। छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पाक सेना ने भारतीय इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन सेना के मुस्तैद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं सुरक्षा की समीक्षा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा तैयारियों की लगातार समीक्षा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री खुद उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं, जहां आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की रणनीति तैयार हो रही है।

पाकिस्तान क्यों बौखलाया हुआ है?

पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत पहलगाम हमले का जवाब देने वाला है। ऐसे में पाक सेना अब LoC और IB पर फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन भारत ने हर बार साफ किया है कि सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

सेना ने हर मोर्चे पर दिखाई ताकत

चाहे नियंत्रण रेखा हो या अंतरराष्ट्रीय सीमा, भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर अपनी ताकत और सतर्कता का प्रदर्शन किया है। सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है और पाकिस्तान की किसी भी साजिश को

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!