डॉ. गौरव ढाका को दंत विशेषज्ञता सम्मेलनों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रण

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 05:37 PM

dr gaurav dhaka invited as keynote speaker at dental specialty conferences

भारत के प्रसिद्ध मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. गौरव ढाका को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण दंत चिकित्सा सम्मेलनों में अपनी विशेषज्ञता साझा करने का अवसर मिला है ।

भारत के प्रसिद्ध मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. गौरव ढाका को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर के दो महत्वपूर्ण दंत चिकित्सा सम्मेलनों में अपनी विशेषज्ञता साझा करने का अवसर मिला है ।

डॉ. गौरव ढाका को 13-14 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित द्वितीय दंत सम्मेलन में कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था । इस सम्मेलन का आयोजन आईडीए गोरखपुर द्वारा तीन से पांच जिलों के सहयोग से किया गया, जिसमें लगभग 800-900 सामान्य दंत चिकित्सकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में डॉ. ढाका ने "कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट: एक दृष्टिकोण" विषय पर अपना ज्ञान और अनुभव साझा किया । उन्होंने युवा और अनुभवी दंत चिकित्सकों के साथ अपनी 15 वर्षों की विशेषज्ञता को साझा किया ।

दिल्ली एनसीआर में एओएमएसआई सम्मेलन: इसके साथ ही डॉ. ढाका को भारत के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स एसोसिएशन (एओएमएसआई) के दिल्ली एनसीआर चैप्टर के नौवें सम्मेलन में इम्प्लांट पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया । इस कार्यक्रम में उन्होंने दंत इम्प्लांट्स पर चर्चा में भाग लिया और कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट्स के क्षेत्र में अपने व्यापक अनुभव को प्रस्तुत किया ।

डॉ. ढाका की विशेषज्ञता और योग्यता: डॉ. गौरव ढाका एक प्रशिक्षित ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन और कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांटोलॉजिस्ट हैं जिन्हें 15 वर्षों का क्लिनिकल अनुभव प्राप्त है । उन्होंने कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांटोलॉजी में मास्टर्स (एमएस) जर्मनी के म्यूनिख से किया है ।

उनकी विशेषज्ञता में 48 घंटों में स्थायी दांत देने की नवीनतम तकनीक शामिल है, जो पारंपरिक इम्प्लांट्स से काफी अलग है । इस तकनीक में बोन ग्राफ्टिंग की आवश्यकता नहीं होती और कम हड्डी वाले मरीजों में भी इम्प्लांट संभव होता है ।

अंतरराष्ट्रीय पहचान: यह आमंत्रण डॉ. गौरव ढाका की दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिष्ठा और विशेषज्ञता का प्रमाण है, विशेषकर कॉर्टिकोबेसल इम्प्लांट तकनीक के क्षेत्र में जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

डॉ. ढाका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। वर्ष 2022 में मोंटेनेग्रो, 2023 में गोवा और 2024 में अंटाल्या, टर्की में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए हैं ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!