'जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा' बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

Edited By Pardeep,Updated: 22 Nov, 2023 06:43 AM

wherever congress is there there will be corruption nadda targets congress

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा। नड्डा मंगलवार को सीकर के धोद और फ़तेहपुर में चुनावी...

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा। नड्डा मंगलवार को सीकर के धोद और फ़तेहपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। 
PunjabKesari
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां-वहां भ्रष्टाचार रहेगा। जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां लूट होगी। जहां कांग्रेस होगी, वहां घोटाला, घपला, अत्याचार, व्यभिचार, छलावा और धोखा होगा...जहां भाजपा का कमल होगा वहां विकास, तरक्की होगी और देश प्रदेश आगे बढ़ेगा।'' उन्होंने राज्य की कांग्रेस नीत सरकार पर धार्मिक ध्रुवीकरण और भाई को भाई से लड़ाने का आरोप लगाया। नड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘आज राजस्थान की चर्चा धार्मिक ध्रुवीकरण और भाई को भाई से लड़ाने को लेकर है...हिन्दू-मुस्लिम के बीच में लड़ाई कराने का काम गहलोत सरकार ने किया।'' 
PunjabKesari
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आज राजस्थान की पहचान भ्रष्टाचार वाले राज्य के रूप में होती है...राजस्थान की चर्चा बहू बेटियों के साथ अत्याचार के लिए होती है...किसानों को धोखा देने के लिए होती है...दलित भाइयों के साथ अत्याचार के लिए होती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के लोग अपनी आन-बान-शान के लिए जान देने से कभी पीछे नहीं हटे। लेकिन पिछले पांच वर्षों में राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी सरकार की दुर्भावना और बुरे इरादों ने इसे बुरी तरह प्रभावित किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने विकास को पटरी से उतार दिया है और राजस्थान की प्रगति को ग्रहण लगा दिया है। अब 25 दिसंबर को राजस्थान से इस ग्रहण को हटाने की तारीख है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार के सभी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेगी जिसमें जल जीवन मिशन घोटाला, उर्वरक घोटाला, खनन घोटाला, भर्ती घोटाला और मिड डे मील घोटाला शामिल हैं। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ‘‘सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।'' नड्डा ने दावा किया कि 2018 में कांग्रेस पार्टी ने किसानों का सारा कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस ने राज्य में 19,400 से अधिक किसानों की जमीन गिरवी रख दी। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देकर किसानों के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!