लड़की बना रही है आपको बेवकूफ, 6 तरीकों से पता लगाएं

Edited By Updated: 19 Nov, 2015 11:55 AM

the girl is making you stupid

अगर मर्द प्यार में महिलाओं को धोखा देते हैं तो महिलाएं भी धोखा देने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। यह बात हम नहीं बल्कि इंडियाना यूनिवर्स‍िटी में हुए एक रिसर्च में कही गई है।

अगर मर्द प्यार में महिलाओं को धोखा देते हैं तो महिलाएं भी धोखा देने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। यह बात हम नहीं बल्कि इंडियाना यूनिवर्स‍िटी में हुए एक रिसर्च में कही गई है।

रिसर्च के अनुसार, 23 प्रतिशत पुरुषों ने अपनी पार्टनर को धोखा देने की बात स्वीकारी। वहीं, 19 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने अपने पार्टनर को चीट किया है।

अगर आपको भी इस बात का शक है कि आपकी पार्टनर इन दिनों आपसे पीछा छोड़कर किसी और कंधे की तलाश कर रही हैं तो उनके व्यवहार की इन 7 बातों पर गौर करें। इससे आपको पता लग जाए कि आपके रिश्ते में खतरे की घंटी मंडरा रही है...

वॉशरूम में फोन लेकर जाती है 

अगर  वह फोन के साथ ज्यादा बिजी हो जाए और वॉशरूम में भी फोन साथ लेकर जाए। बार-बार  फोन के पासवर्ड जल्दी-जल्दी बदलते हैं और पूछने पर वह कभी आपको इसकी साफ वजह नहीं बताती है तो उस पर नजर रखें और रिश्ते को बचाना चाहते हैं।

ज्यादा मेकअप करती है

अगर वह कुछ दिनों से अपनी ज्यादा केयर करने लग गई है। खुद को संवारने में ज्यादा वक्त बिताने लग गई है। शॉपिंग करने लग गई हैं तो आप थोड़ा खुद को ग्रूम करने पर भी ध्यान दें। वरना आपके सामने एक हैंडसम प्रतियोगी जल्दी ही खड़ा होगा।

उसको थोड़ा स्पेस चाहिए 

हम सभी को कुछ टाइम अपने खुद के लिए चाहिए होता है। अगर कुछ समय तक आपसे दूर रहने की वजह घर की परेशानी, ऑफिस के तनाव आदि को बताती है तो उसकी समस्या ठीक है लेकिन इस दौरान वह आपकी फोन कॉल्स को लगातार नहीं उठा रही, मेसेज और यहां तक कि ई-मेल का जवाब तक नहीं दे रही है तो जान लें कि वह आपसे बचने की बजाए आपको छोड़ने का फैसला कर चुकी है।

PDA अब उसे पसंद नहीं

रिश्ते की शुरुआत में हाथ पकड़ कर घूमना, एक ही आइसक्रीम शेयर करना, एक प्लेट में खाना... यह सब पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन उसे बहुत पसंद था लेकिन अब सब उसको बचकाना लगता है. मेसेज में लव यू, मिस यू की जगह अब औपचारिक शब्द ज्यादा हो गए हैं तो समझ लें कि उसके दिल में कोई और आपकी जगह ले चुका है।

वह आप पर शक करती है

खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे पर वैसे आरोप लगाता है। आपके कुछ भी यूं ही पूछने पर अगर वह बिफर जाती है और आप पर आरोप लगाने लगती है तो समझ जाएं कि मामले में दाल कम और काला ज्यादा है।

अचानक ही प्लान बदल लेती है

आप दोनों ने डिनर का प्लान बनाया या फिर कॉफी शॉप में मिलने का वादा किया और आप समय से निकले लेकिन अचानक से ऐन वक्त पर उसने आने से मना कर दिया एक-दो बार तो ऐसा हो सकता है लेकिन इससे ज्यादा हो और वह बहाने भी ऐसे दे कि सुबह योगा के लिए जल्दी उठना है, या काम पर जाना है तो जान लें कि अब उसे आपसे ज्यादा दूसरे में दिलचस्पी है।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!